April 20, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

दिल्ली, लखनऊ, कोलकाता में कुल 12 ठिकानों पर छापे, नेशनल हेराल्ड केस में दस्तावेजों को खंगाल रही है ईडी की टीम

0
National Herald Case ED Raid

नेशनल हेराल्ड दफ्तर पर ईडी के छापे

National Herald Case ED Raid : 10 साल पहले सुब्रमण्यम स्वामी ने एक केस दर्ज कराया था, जिसके मुताबिक यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड ने 90.25 करोड़ रुपये की वसूली के अधिकार हासिल करने के लिए सिर्फ 50 लाख रुपये का भुगतान किया था, जो एजेएल पर कांग्रेस का बकाया था. गौरतलब है कि वर्ष 2012 के इस केस की वजह से अब राहुल गांधी और सोनिया गांधी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सवालों का सामना करना पड़ रहा है.

कंपनियों के अकाउंट्स खंगाल रही हैं ईडी

National Herald Case ED Raid : बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज दिल्ली स्थिति नेशनल हेराल्ड हाउस में दस्तावेजों की तलाशी में छापे की कार्रवाई की. दिल्ली के अलावा ईडी ने लखनऊ और कोलकाता में 12 ठिकानों पर छापे (National Herald Case ED Raid) की कार्रवाई की हैं. गौरतलब है कि ईडी, नेशनल हेराल्ड और उससे जुड़ी कंपनियों के अकाउंट्स खंगाल रही है.

सोनिया से ईडी की पूछताछ के विरोध में धरने पर बैठे थे राहुल

National Herald Case ED Raid

26 जुलाई को नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald Case) में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को दूसरे राउंड की पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुलाया था. बता दें कि उनके साथ उनकी बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा भी जांच एजेंसी के कार्यालय गई थी. हालांकि सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी विजय चौक पर धरने पर बैठे थे, जहां से उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया था.

यह भी पढ़े- बच्चे का पेट पालने के लिए गाती हूं, क्या इस्लाम में इसकी भी इजाज़त नहीं- फरमानी नाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *