April 20, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में विपक्ष पर बोला जोरदार हमला, कहा- महान व्यक्तित्व होने के बावजूद नेहरू सरनेम रखने में शर्मिंदगी क्यों?

0
Narendra Modi

PM Narendra Modi in Parliament: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज संसद बजट सत्र के दौरान राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब दिया. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने केंद्र सरकार की तमाम योजना का जिक्र करते हुए कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधा.

पीएम के भाषण के दौरान विपक्ष ने राज्यसभा में जोरदार हंगामा किया. जिसके बदले में उन्होंने बड़े ही शायराना अंदाज में विपक्ष को जवाब दिया. आइए जानते हैं कि पीएम मोदी ने संसद में क्या-क्या कहा?

कुछ लोगों की वाणी ने देश को किया निराश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज जैसे ही राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपना संबोधन दिया. पीएम के भाषण शुरू होने से पहले ही विपक्ष ने संसद में हंगामा करना शुरू कर दिया. हालांकि, तेज नारेबाजी और हूटिंग के बीच पीएम मोदी ने विपक्ष पर जोरदार पलटवार किया. अपने संबोधन की शुरुआत में ही प्रधानमंत्री ने सदन में हंगामा कर रहे विपक्षी सांसदों पर तंज कसा.

उन्होंने कहा कि- ‘सदन में जो भी बात होती है, उसे देश गंभीरता से सुनता है और गंभीरता से लेता है. लेकिन ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोगों की वाणी न सिर्फ सदन को, बल्कि देश को निराश करने वाली होती है.’

शायराना अंदाज में दिया विपक्ष को जवाब

पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने हंगामा कर रहे विपक्ष को शायराना अंदाज में जवाब दिया. उन्होंने कहा कि- ‘इस प्रकार की प्रवृत्ति के सदस्यों को यही कहूंगा कि कीचड़ उसके पास था, मेरे पास गुलाल. जो भी जिसके पास था, उसने दिया उछाल. जितना कीचड़ उछालोगे, कमल उतना ही ज्यादा खिलेगा. कमल खिलाने में प्रत्यक्ष या परोक्ष आपका जो भी योगदान है, इसके लिए मैं उनका भी आभार व्यक्त करता हूं.’

कांग्रेस ने 60 साल में गड्ढे ही गड्ढे दिए- पीएम मोदी

Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के संबोधन का भी जिक्र करते हुए उनपर भी पलटवार किया. पीएम ने कहा कि- ‘कल विपक्ष के खड़गे जी ने कहा कि 60 साल में उन्होंने मजबूत बुनियाद बनाई. उनकी शिकायत थी कि बुनियाद हमने बनाई और क्रेडिट मोदी ले रहा है.

2014 में आकर जब मैंने बारीकी से चीजों को देखने का प्रयास किया तो नजर आया कि 60 साल कांग्रेस के परिवार ने गड्ढे ही गड्ढे कर दिए थे. पीएम ने कहा कि- उनका इरादा नेकी का होगा, लेकिन उन्होंने गड्ढे कर दिए थे.’

जनता बंद कर रही है आपका खाता- पीएम मोदी

Narendra Modi

बता दें कि कल मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने संसद में पीएम मोदी को उनके चुनावी क्षेत्र में आने की बात कही थी. जिसपर पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने जवाब देते हुए कहा कि- ‘खड़गे जी शिकायत कर रहे थे कि मोदीजी बार-बार मेरे चुनावी क्षेत्र में आते हैं. मोदीजी कलबुर्गी आ जाते हैं.

लेकिन शिकायत करने से पहले ये भी देख लेना चाहिए कि कर्नाटक में एक करोड़ 70 लाख जनधन अकाउंट खुले हैं. उन्हीं के इलाके कलबुर्गी में आठ लाख से ज्यादा जनधन खाते खुले हैं. अब बताइए इतने खाते खुल जाएं, लोगों को ताकत मिल जाए और किसी का इतने सालों के बाद खाता बंद हो जाए तो उनकी पीड़ा मैं समझ सकता हूं. जनता आपका खाता बंद कर रही है और आप रोना यहां रो रहे हो.’

नेहरू सरनेम से शर्मिंदगी क्यों? – पीएम मोदी

Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने देश के पहले प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरु का जिक्र करते हुए गांधी परिवार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि- ‘600 से ज्यादा योजनाएं गांधी-नेहरू के परिवार के नाम पर हैं. ऐसे में अगर किसी कार्यक्रम में नेहरू जी का नाम नहीं प्रयोग हुआ तो कुछ लोगों का खून गर्म हो जाता था.

लेकिन मुझे ये समझ नहीं आता कि उनकी पीढ़ी का कोई व्यक्ति नेहरू सरनेम रखने से डरता क्यों है. क्या शर्मिंदगी है नेहरू सरनेम रखने में. इतना बड़ा महान व्यक्ति आपको और आपके परिवार को मंजूर नहीं है और आप हमारा हिसाब मांगते रहे हैं.

 

ये भी पढ़ें- त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी किया मेनिफेस्टो, जेपी नड्डा ने कहा- बीजेपी के संकल्प पत्र का जनता को रहता है इंतजार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *