March 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में किया हेलीकॉप्टर फैक्ट्री का उद्घाटन, कहा- झूठ कितना भी बड़ा क्यों ना हो सच के आगे जरूर हारता है

0
PM Narendra Modi inaugurated helicopter factory in Karnataka

कर्नाटक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज सोमवार (6 फरवरी) को कर्नाटक को हेलीकॉप्टर फैक्ट्री की सौगात दी है. पीएम मोदी ने राज्य के तुमकुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) की हेलीकॉप्टर फैक्ट्री का उद्घाटन किया.

इस दौरान उन्होंने लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर का अनावरण भी किया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) भी मौजूद रहे.

कर्नाटक संतों और ऋषियों की भूमि- पीएम

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने HAL और तुमकुरु इंडस्ट्रियल टाउनशिप का शिलान्यास करने के अलावा पीएम मोदी ने राज्य में कई और प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास किया. पीएम ने कर्नाटक संतों, ऋषियों-मनीषियों की भूमि बताया.

नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि- संतों के आशीर्वाद से आज कर्नाटक के युवाओं को रोजगार देने वाले, ग्रामीणों और महिलाओं को सुविधा देने वाले, देश की सेना और मेड इन इंडिया को ताकत देने वाले, सैकड़ों करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है. उन्होंने कहा कि- डबल इंजन सरकार ने कर्नाटक को निवेशकों की पहली पसंद बनाया है. नेशन फर्स्ट भावना से जब काम होता है तो सफलता मिलती है.

सच के आगे झूठ जरूर हारता है- पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने हेलीकॉप्टर फैक्ट्री का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में कहा कि- आज देश की एक बहुत बड़ी हेलिकॉप्टर फैक्ट्री तुमकुरु को मिली है. इसके साथ तुमकुरु इंडस्ट्रियल टाउनशिप का शिलान्यास हुआ है. पीएम मोदी ने इस दौरान कांग्रेस पर भी निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि- यही हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) है. जिसे, बहाना बनाकर हमारी सरकार पर तरह-तरह के झूठे आरोप लगाए गए. यही HAL है जिसका नाम लेकर लोगों को भड़काने की साजिशें रची गईं, लोगों को उकसाया गया, लेकिन झूठ कितना ही बड़ा क्यों ना हो, सच के आगे एक दिन जरूर हारता है.

रक्षा मंत्री ने कही ये बात

इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कार्यक्रम को संबोधित किया. रक्षामंत्री ने कहा कि- कर्नाटक का मतलब विकास, शांति और समृद्धि और भारत का भविष्य है. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) की हेलिकॉप्टर फैक्ट्री का उद्घाटन रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करने की यात्रा में एक मील का पत्थर है.

उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में भारत भूमि विश्व के लिए डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग का केंद्र होगी. इसकी शुरूआत हो चुकी है, आज का ये समारोह इसका एक बड़ा प्रमाण है. ये रक्षा क्षेत्र में भारत की आत्म निर्भरता की यात्रा में एक मील का पत्थर है.

 

ये भी पढ़ें- लता मंगेशकर जी की पहली पुण्यतिथि आज, करोड़ों दिलों पर राज करने वाली स्वर कोकिला ने अकेले ही गुजार दी ताउम्र पूरी जिंदगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *