लाल किले पीएम मोदी के ऐलान के अगले ही दिन ‘पीएम विश्वकर्मा योजना’ को मिली मंजूरी, पीएम ई-बस स्कीम की भी होगी शुरुआत, जानें सबकुछ

PM Vishwakarma Yojna : स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2023) के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लाल किले से अपने संबोधन में पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत करने का एलान किया था. वही अब उसके अगले ही दिन बुधवार को केंद्र सरकार ने इस स्कीम को मंजूरी दे दी है. पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में इस योजना को हरी झंडी दिखा दी गयी है.
इस मीटिंग में इसके अलावा पीएम ई-बस स्कीम (PM E-Bus Scheme) को भी मंजूरी मिली है. इस स्कीम के तहत देश के 100 शहरों में 1000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बस चलाने की तैयारी की जा रही है. वही राजनितिक जानकारों की माने तो इस योजना के द्वारा आगामी चुनाव (Lok Sabha Election 2024) से पहले सामाजिक समीकरण को साधने की कोशिश की जा रही है.
इन लोगों को मिलेगा योजना का लाभ
पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत सोने के आभूषण, लोहे के औजार, हेयर ड्रेसर, राजमिस्त्री और कपड़ों की धुलाई वगैरह अन्य पारंपरिक व्यवसाय करने वाले लोगों की मदद की जायेगी. इन लोगों को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए या उसे आगे बढाने के लिए सरकार के द्वारा लोन उपलब्ध करवाया जाएगा. रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव (Ashwani Vaishnav) ने इस स्कीम को मंजूरी दिए जाने की जानकारी साझा करते हुए बताया कि इस योजना के तहत लाभार्थियों को 1 लाख रूपये तक का लोन दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके तहत लोगों को स्किल भी दी जायेगी. साथ ही आधुनिक उपकरणों की खरीद के लिए भी 15 हजार तक की मदद की जायेगी.
नियमित तौर से चुकाने पर मिलेगा ज्यादा पैसों का लोन
अश्वनी वैष्णव ने बताया कि इस लोन के लिए शर्तें बेहद आसान होगी. इसके अलावा इस लोन को नियमित तौर से चुकाने पर लाभार्थी अगली बार 2 लाख रूपये तक भी लोन ले सकता है. इस स्कीम के तहत प्रशिक्षण लेने वाले लोगों को स्टाईपेंड के रूप में रोजाना 500 रूपये भी दिए जायेंगे. बता दें कि इस योजना को 2023 के आम बजट में भी शामिल किया गया था. इसका पूरा नाम ‘प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना’ या ‘PM VIKAS योजना’ है.
यह भी पढ़ें : अटल बिहारी वाजपेई के स्मारक पर बीजेपी के सहयोगी दल भी हुए शामिल