April 24, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

मां की अंतिम क्रिया करने के बाद Narendra Modi ने वंदे भारत एक्स्प्रेस को दिखाई हरी झंडी, इस बात के लिए बंगाल के लोगों से मांगी माफी

0

Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज शुक्रवार 30 दिसंबर को पश्चिम बंगाल को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी. पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर उसे देश के लिए समर्पित किया.

आधुनिक सुविधाओं से लैस यह वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी तक का सफर करेगी. बता दें कि आज सुबह ही पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की मां हीराबेन का निधन हो गया था. मां का अंतिम क्रिया करने के बाद वह अपने आधिकारिक कामों में जुट गए.

पीएम ने बंगाल के लोगों से मांगा क्षमा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद अपना संबोधन भी दिया. मां हीराबेन के निधन के बाद अपना पहले संबोधन देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि- ”आज मुझे आपके बीच आना था लेकिन निजी कारणों की वजह से मैं आप सबके बीच नहीं आ पाया हूं, इसके लिए मैं आपकी, बंगाल की क्षमा चाहता हूं. बंगाल की पुण्य धरती को, कोलकाता की ऐतिहासिक धरती को आज मेरे लिए नमन करने का अवसर है.”

पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आगे कहा कि-“बंगाल के कण-कण में, आजादी के आंदोलन का इतिहास समाया हुए है. जिस धरती से वंदे मातरम का जयघोष हुआ, वहां अभी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई. आज 30 दिसंबर की तारीख का भी इतिहास में अपना बहुत महत्व है.

30 दिसंबर 1943 को नेता जी सुभाष चंद्र बोस ने अंडमान में तिरंगा फहराकर भारत की आजादी का बिगुल फूंका था.” बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के बाद पश्चिम बंगाल में 7800 करोड़ रुपये से अधिक विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी.

ममता बनर्जी ने निधन पर जताया दुख

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की मां हीराबेन के निधन पर शोक जताया. ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री से अपने आज के कार्यक्रम को छोटा रखने की अपील की.

उन्होंने कहा कि- “प्रधानमंत्री जी आज आपके लिए बहुत दुखद दिन है. मैं भगवान से प्रार्थना करूंगी कि आपको यह दुख सहन करने की क्षमता दे. मैं आपसे अनुरोध करूंगी कि आप इस कार्यक्रम को छोटा रखें क्योंकि आप अभी अपनी मां के अंतिम संस्कार से आए हैं.”

गंगा परिषद बैठक में शामिल होंगे पीएम मोदी

PM Narendra Modi

पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अपने आधिकारिक कामों को आगे भी जारी रखेंगे. आज वह कोलकाता में होने वाले राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे. इस बैठक में गंगा और उसकी सहायक नदियों के प्रदूषण को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर संचालित परियोजनाओं की समीक्षा की जाएगी.

इसके अलावा गंगा नदी के पानी की शुद्धता का ब्योरा भी लिया जाएगा. बैठक में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री के साथ संबंधित विभागों के केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय गंगा परिषद के सदस्य राज्य उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री शामिल होंगे.

 

ये भी पढ़ें- Hiraben Funeral: बेहद ही सादगी के साथ हुआ हीराबेन का अंतिम संस्कार, पीएम मोदी समेत सभी भाईयों ने दी मां के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *