उत्तर प्रदेश: बिहार में हुए सत्ता परिवर्तन के बाद से ही राज्य में सपा (SP) और भाजपा (BJP) के बीच सियासी बयानबाजी तेज हो चुकी है. दोनों ही दलों के नेता एक-दूसरे पर तंज कसते हुए नजर आ रहे हैं. इस बीच बुधवार को सपा नेता नारद राय (Narad Rai) ने महज 15 दिनों में योगी सरकार को गिराने की बात कही थी. जिसपर अब दोनों दलो के बीच बयानबाजी तेज हो गई है. नारद राय (Narad Rai) के इस बयान पर अब बीजेपी नेता केतकी सिंह ने पलटवार किया है. जिससे एक बार फिर यूपी में राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल कल बुधवार को सपा नेता नारद राय (Narad Rai) चंदौली जिले में सपा का कार्यकर्ताओं के सदस्यता अभियान कार्यक्रम में शिरकत किया था. जहां उन्होंने दावा किया था कि अखिलेश यादव अगर चाहें तो मात्र 15 दिन में प्रदेश में योगी सरकार को गिरा सकते हैं. उन्होंने यह दावा करते हुए कहा कि राज्य में ट्रांसफर पोस्टिंग की वजह से बीजेपी के 150 से अधिक विधायक नाराज हैं. जो सपा के पक्ष में हैं. यदि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) चाहेंगे तो मात्र 15 दिन में योगी की सरकार गिर जाएगी.

50 करोड़ लेकर आरटीओ की पोस्टिंग
नारद राय (Narad Rai) ने आगे कहा था कि- “ब्रजेश पाठक (उपमुख्यमंत्री) का चेहरा देखा है आपने, क्या उनके अंदर घाव नहीं हैं. जिस दिन उन्हें भाजपा संसदीय बोर्ड से हटाया गया था. उन्होंने नितिन गडकरी जी से मुलाकात की थी. ये सरकार चलने वाली नहीं है. सरकार में मंत्री दुखी हैं. विधायक दुखी हैं. ये सरकार चलने वाली नहीं है. 50-50 करोड़ रुपये लेकर आरटीओ की पोस्टिंग की जा रही है. ऐसे में इस सरकार का अंत नजदीक ही है. बस अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) मन बना लें.”
केतकि सिंह का पलटवार
नारद राय ( Narad Rai) के इस बयान पर जिले के बीजेपी नेता और बांसडीह की विधायक केतकी सिंह (Ketki Singh) ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सरकार गिराना छोड़ें, नारद राय जैसे तमाम नेता, जो अपने मन में खुशफहमी पाल रखे हैं कि योगी सरकार को हम गिरा देंगे. पहले अपने स्वयं के विधानसभा क्षेत्र में दम दिखाएं. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इस गुमान में नहीं रहें. जिस दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चाह लेंगे उसी दिन सपा के जीते हुए सभी विधायक बीजेपी में आ जाएंगे. चुनाव में जिसे जनता नकार चुकी हो, उनकी बड़ी बातें अच्छी नहीं लगतीं.
ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal की बैठक में नहीं पहुंचे कई विधायक, आप का आरोप हमारे 40 विधायकों को तोड़ने की कोशिश