ताइवान की धरती से क्या कहा नैंसी पेलोसी ने, जानिए…

नैंसी के ताइवान जाने से क्यों मचा हुआ है बवाल
Nancy Pelosi in Taiwan : अमेरिकी हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स की स्पीकर नैंसी पेलोसी (US House Speaker Nancy Pelosi) ताइवान की राजधानी ताईपेई पहुंच गई हैं. हालांकि इस बीच चीन ने तमाम प्रयास किए कि वह नैंसी पेलोसी की यह यात्रा रोक दें. लेकिन अमेरिका ने जो कहा वो करा और नैंसी को ताइवान (Taiwan) की धरती पर सही सलामत उतार दिया.
नैंसी को 24 फाइटर जेट दे हैं सिक्योरिटी कवर
Nancy Pelosi in Taiwan : गौरतलब है कि चीन ने पेलोसी (Nancy Pelosi) के ताईवान जाने को लेकर कई तरह की धमकियां भी दी है. हालांकि, अमेरिकी ने चीनी (China) धमकियों को हल्के में नहीं लिया था, उसने नैंसी पेलोसी की सुरक्षा का पूरा इंतजाम किया है.
बता दें कि नैंसी पेलोसी के जहाज को अमेरिकी नेवी और एयरफोर्स के 24 एडवांस्ड फाइटर जेट्स, पूरे रास्ते एस्कॉर्ट कर रहे थे ताकि अगर चीन की तरफ से कोई भी हरकत हो तो उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके.
आपकी बात सुनने और आपसे सीखने आए हैं– पेलोसी
Nancy Pelosi in Taiwan : ताइवान (Taiwan) पहुंचने पर नैंसी पेलोसी ने कहा-
हम यहां आपकी बात सुनने और आपसे सीखने के लिए आए हैं कि हम एक साथ कैसे आगे बढ़ सकते हैं. हम आपको कोविड के मुद्दे को सफलतापूर्वक संबोधित करने के लिए बधाई देते हैं जो स्वास्थ्य, अर्थव्यवस्था, सुरक्षा और शासन का मुद्दा भी है.
हमें इस बारे में बातचीत की प्रतीक्षा है कि कैसे हम मिलकर इस ग्रह को जलवायु संकट से बचाने के लिए काम कर सकते हैं. हम आपके नेतृत्व के लिए धन्यवाद करते हैं और चाहते हैं कि दुनिया इसे पहचाने. हमारी यात्रा मानवाधिकारों, अनुचित व्यापार प्रथाओं, सुरक्षा मुद्दों को लेकर है.
यह भी पढ़े- नैंसी की ताइवान यात्रा से बौखलाया चीन, ताइवान के एयर डिफेंस जोन में भेजे 21 लड़ाकू विमान