April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

पटना में जुम्मे की नामाज के बाद लगे ‘अतीक अहमद अमर रहे’ के नारे, नमाजियों ने कहा- मीडिया, पुलिस और सरकार ने मिलकर की हत्या

0
Namazis in Patna raised slogans of Atiq Ahmed Amar Rahe

Atique Ahmed News: पटना में आज माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) के समर्थन में नारे लगाए गए. पटना जंक्शन के पास स्थित मस्जिद में जुम्मे की नामाज पढ़ने के बाद कुछ मुसलमानों ने ‘अतीक अहमद अमर रहे’ के नारे लगाने लगे.

इस दौरान नमाजियों ने मोदी ‘मोदी-योगी मुर्दाबाद’ के नारे भी लगाए. जुम्मे की नामाज के बाद अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के समर्थन में लगाए गए नारे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

नमाजियों ने अतीक को बताया शहीद

नारेबाजी के दौरान जब मीडिया कर्मियों ने नमाजी रईस से सवाल किया तो, उसने कहा कि- “आज हमने यही दुआ की है कि अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की शहादत को अल्लाह कबूल फरमाए. योगी सरकार ने उनको सुनियोजित तरीक से योजना बनाकर मरवाया है. रईस कहा कि- अतीक और अशरफ की हत्या कराने में मीडिया, पुलिस औऱ सरकार सबका हाथ है.”

रईस ने कहा कि- “यदि उसने कुछ गलत किया है तो कोर्ट उसे सजा देती. यदि कोर्ट उसे फांसी की भी सजा देती तो हमलोग कुछ नहीं बोलते. लेकिन सरकार ने उसम जानबूझकर हत्या कराई है. शहीद अतीक अहमद अमर रहे रमजान के दिनों में उसे मरवाया गया है. पूरे दुनिया के मुसलमानों की नजर में वो शहीद है.”

https://twitter.com/TheDeepak2023/status/1649348287806185472?s=20

वहीं, मामले में थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने कहा कि मामले को लेकर सीसीटीवी फुटेज निकाला जा रहा है. इसके साथ ही सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की चेष्टा करने के आरोप में कई यूट्यूबर्स के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज किया जा सकता है.

15 अप्रैल को पुलिस कस्टडी में हुई थी हत्या

atiq ahmed ashraf ahmed killed
गौरतलब है कि 15 अप्रैल शनिवार पुलिस कस्टडी में माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) और अशरफ की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद से ही विपक्ष समेत खास समुदाय के कुछ लोग घटना को लेकर सरकार पर निशाना साध रहे हैं.

बता दें कि हालही में यूपी में कांग्रेस के नेता राजकुमार ने अतीक अहमद (Atique Ahmed) को शहीद बताने के साथ ही उसे भारत रत्न दिए जाने की मांग की थी. हालांकि इसके बाद कांग्रेस ने राजकुमार को पार्टी से निकाल दिया था.

 

ये भी पढ़ें- यूपी में पहले माफियाओं का दंगा होता था अब खिलाड़ियों का दंगल होता है, सांसद खेल स्पर्धा में बोले केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *