April 25, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

लालू- नितीश को सत्ता से हटाना ही बिहार के विकास की तरफ पहला कदम होगा- नागमणि कुशवाहा

0
Nagmani Kushwaha
बिहार की राजनीति में विपक्ष का भूमिका निभा रही शोषित इंकलाब पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री रह चुके नागमणि कुशवाहा (Nagmani Kushwaha) जी ने हमारे संवाददाता निखिल कुमार को दिए इंटरव्यू में ख़ास बातचीत की.
इस दौरान उन्होंने (Nagmani Kushwaha) बिहार के अलावा केंद्र की राजनीति के समीकरण को बताते हुए इसका ख़ास विश्लेषण भी किया. साथ ही प्रदेश में मौजूदा सत्ताधारी राजद और जदयू की कड़ी आलोचना करते हुए उनके ऊपर कई बड़े आरोप लगाए.

लालू और नितीश ने कर रखा है बेड़ा गर्क

Nagmani Kushwaha

नागमणि कुशवाहा जी (Nagmani Kushwaha) ने इंटरव्यू के दौरान साल 1977 में कांग्रेस के खिलाफ जारी किया गया नारा ” कांग्रेस हराओं देश बचाओं” का जिक्र करते हुए बिहार के लिए ” लालू-नितीश हटाओ, बिहार बचाओं” का नारा दिया. इस नारे का मूल्य बताते हुए उन्होंने कहा कि, लालू और नितीश लगभग पिछले 37 सालों से बिहार पर शासन कर रहे हैं.

अभी दोनों मिलकर सरकार चला रहे हैं. लेकिन, इस सालों में उन्होंने प्रदेश के हित में कोई काम नहीं किया. इस दौरान बिहार में शिक्षा और स्वास्थ्य चौपट, भ्रष्टाचार चरम सीमा पर और विधि-व्यवस्था का नामो निशाना नहीं बचा. जनता अब इस सरकार से पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है और उन्हें इनसे कोई उम्मीद बाकी नहीं रह गयी है. लालू और नितीश को सत्ता से हटाना ही बिहार के विकास की तरफ पहला कदम होगा.

बीजेपी के साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव

अगले विधानसभा चुनाव में लालू यादव (Lalu Yadav) और नितीश कुमार (Nitish Kumar) की सरकार को सत्ता से हटाने के लिए अपनी रणनीति को लेकर बताते हुए नागमणि जी (Nagmani Kushwaha) ने कहा कि, अगले विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की सरकार को सत्ता से हटाने के लिए सभी विपक्षी पार्टियों को एकसाथ आना होगा. प्रदेश में कोई भी पार्टी अकेले सरकार नहीं बना सकती है. इसके पीछे का तर्क बताते हुए उन्होंने कहा,

सभी पार्टियों का अपना जनाधार है. ऐसे में सात दलों से मिलकर बनी महागठबंधन के पास 30% सोलिड वोट हैं. बीजेपी के पास सामान्य वर्ग और वैश्य समाज को मिलाकर 20% सोलिड वोट हैं. वही, कुशवाहा समाज के 10% और पासवान के 5% वोट अगर बीजेपी के साथ मिल जाए तो महागठबंधन को करारी शिकस्त दी जा सकती है. ऐसे में हमारी पार्टी बीजीपी और लोजपा के साथ मिलकर अगला विधानसभा चुनाव लड़ने पर विचार कर रहे हैं.

अटल विहारी वाजपेयी जी को बताया अभिभावक तुल्य

Nagmani Kushwaha

अटल विहारी वाजपेयी जी की सरकार में सोशल जस्टिस मिनिस्टर रह चुके नागमणि जी (Nagmani Kushwaha) ने अटल जी को खुद के लिए एक अभिभावक के रूप में परिभाषित किया. आपको बता दें कि, राजद से सांसद रहे नागमणि कुशवाहा (Nagmani Kushwaha) ने पार्टी के 3 अन्य सांसद के साथ बीजेपी को समर्थन देकर देश में उनकी बनायी थी.

केजरीवाल को बताया सबसे खतरनाक नेता

Nagmani Kushwaha

इसके अलावा उन्होंने गुजरात में होने वाले चुनाव को लेकर अपना पक्ष रखते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल को उभरता हुआ देश का सबसे खतरनाक नेता बताया है. उन्होंने देश की जनता से अपील करते हुए कहा कि, केजरीवाल सबसे बड़ा फ्रॉड है और जनता को इनसे बचकर रहना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *