एमएस धोनी के नए विडियो ने जीता लोगों का दिल, फैंस को सेल्फी देने के लिए सड़क किनारे रोकी अपनी कार

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) मैदान के अंदर उन कूल अंदाज के लिए जाना जाता है. धोनी मैदान के अंदर जितने कूल है, उतने ही वो मैदान के बाहर भी है. धोनी (MS Dhoni) अपने शुरूआती दिनों से ही अपने शांत और दोस्ताना स्वभाव को लेकर मशहूर हैं और इसी व्यवहार के चलते उन्हें फैस का काफी प्यार और सपोर्ट भी मिलता है. इसी बीच उनका एक विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं, जिसने इन्टरनेट पर आग लगा दी है.
रांची में कर रहे हैं रिहैब
IPL 2023 के सीजन में अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को रिकॉर्ड पांचवी बार चैम्पियन बनाने के बाद एमएस धोनी अभी फिलहाल रांची में अपने परिवार के साथ समय व्यतीत कर रहे हैं. सीजन ख़त्म होने के बाद धोनी ने मुंबई में अपने घुटनों की सर्जरी करवाई थी. जिसके बाद वो रांची में ही रिहैब कर रहे हैं. जिसके लिए वो अक्सर अपने रांची के अपने घरेलू स्टेडियम में वर्कआउट करने के लिए जाते रहते हैं. पिछले दिनों उनकी कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, जिसमे वो अपनी विंटेज कार की सवारी करते नजर आये थे.
गुरूवार को भी धोनी (MS Dhoni) अपने एक दोस्त के साथ ड्राइव पर निकले थे. इसी दौरान बाइक सवार कुछ फैन्स ने उनसे सेल्फी का आग्रह किया और धोनी ने भी उन्हें निराश नहीं किया. एमएस ने सड़क के किनारे अपनी गाड़ी रोककर अपने फैन्स को सेल्फी दी और उनके साथ बातचीत भी की. धोनी के फैन ने इस वाकये के वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
काफी कूल लुक में नजर आये धोनी
View this post on Instagram
विडियो में धोनी (MS Dhoni) सफेद रंग की टी-शर्ट और प्रिंटेड पैंट पहने नजर रहे हैं. वही बढ़ी हुई दाढ़ी वाले कूल लुक को उनके फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. बता दें कि धोनी सोशल मीडिया पर काफी कम एक्टिव रहते हैं. जिसके चलते फैन्स को उनकी अपडेट नहीं मिल पाती हैं. ऐसे में उनकी कोई तस्वीर या विडियो सामने आते ही वायरल हो जाता है. वही अब फैन्स को IPL 2024 का इंतज़ार हैं. क्योंकि लोगों को उम्मीद हैं कि धोनी एक और सीजन में खेलते हुए नजर आयेंगे
यह भी पढ़ें : World Cup 2023 : इस दिन से बुक कर सकेंगे भारत-पाक समेत सभी मैचों के टिकट, जाने कैसे करे रजिस्ट्रेशन