September 30, 2023

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Movies and OTT Release in August : अगस्त के महीने में आ रही हैं ये धमाकेदार फिल्मे और वेब सीरीज, एक के बाद एक मिलेगा भरपूर एंटरटेनमेंट का डोज़…

0
Movies and OTT Release in August

Movies and OTT Release in August: अगस्त के महीने में लगातार कई फ़िल्में और वेब सिरिज रिलीज़ होने वाली हैं. सिर्फ थिएटर में ही नही बल्कि ओटीटी (OTT) पर भी नई कहानियों का जमावड़ा लगने वाला हैं. अब यह तो नही बता सकते कि इन फिल्मो या सीरीज की कहानियां कितनी अच्छी हैं लेकिन इनके ट्रेलर मजेदार जरुर दिख रहे हैं. इसे देखकर यह अटकलें लगाई जा सकती हैं शायद कहानियां भी अच्छी हो. इसका फैसला तो इनके रिलीज़ होने के बाद ही होगी. चलिए देखते हैं कौनसी फिल्मे और सीरीज इस महीने आने वाली हैं.

ओटीटी पर रिलीज़ होंगी ये फ़िल्में और वेब सिरिज

अगस्त के महीने ओटीटी पर रिलीज़ होने वाली (Movies and OTT Release in August) फिल्मों और वेब सीरीज की बात करे तो चूना, दया, फटाफटी, द हंट फॉर वीरप्पन, मेड इन हैवेन 2 जैसी कई बड़ी और मजेदार सीरीज और फ़िल्में रिलीज़ होने वाली है.

चूना-  3 अगस्त को Netflix पर चूना (Choona) वेब सीरीज का पहला सीजन आ गया है. इसमें जिमी शेरगिल (Jimmy Shergil), अरसद वारसी (Arshad Warsi), नमिता दास, अश्विन गुलाटी और चंदन रॉय जैसे कलाकार इस सीरीज को और मजेदार बना दिया है.

द हंट ऑफ़ वीरप्पन- यह फिल्म 3 अगस्त को Netflix पर रिलीज़ हो चुकी हैं. यह एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म है जो भारत के लंबे समय पर रहने वाले डाकू के जीवन पर आधारित हैं.

मेड इन हैवेन 2 – यह सीरीज 10 अगस्त को अमेज़न प्राइम (Amazon Prime) पर रिलीज़ होने वाली हैं. इसका पहला सीजन आ चूका हैं और इसे दर्शको द्वारा खूब पसंद किया गया था.

Movies and OTT Release in August

हार्ट ऑफ स्टोन- हार्ट ऑफ स्टोन 11 अगस्त को Netflix पर रिलीज़ वाली हैं. यह एक बेहतरीन वेब सीरीज है जिसमें एक अच्छी कहानी को प्रस्तुत किया गया है. इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी नज़र आएँगी.

गन्स एंड गुलाब्स- गन्स एंड गुलाब्स (Guns and Gulaabs) एक कॉमेडी वेब सीरीज है जो 3 अगस्त को Netflix पर रिलीज हो गई हैं. इसमें आपको राजकुमार राव (Rajkumar Rao) , आदर्श, दलकीर सलमान और गुलशन जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं. इसमें आपको 90’s की कुछ झलक दिखाई दे रही हैं.

अगस्त में सिनेमाघरों दिखेंगी यह फ़िल्में

अगस्त के महीने में थिएटर में रिलीज़ (Movies Released in theatre in August) हो रही है जो आपको मनोरंजन का भरपूर डोज़ देने वाली है. आइये जानते हैं उन फिल्मो के बारे में…

Movies and OTT Release in August

जेलर- रजनीकांत (Rajnikant) की फिल्म ‘जेलर’ (Jailer) से 10 अगस्त को रिलीज के लिए तैयार है. खास बात है कि इस फिल्म में मोहनलाल भी कैमियो कर रहे हैं. वहीं इस फिल्म में तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia), शिवा राजकुमार, जैकी श्रॉफ (Jacky Shroff) , राम्या कृष्णन आदि अहम किरदार में हैं.

गदर 2- 2001 में रिलीज हुई गदर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से अधिक की कमाई की थी. अब इस (Gadar 2) फिल्म का दूसरा पार्ट यानी गदर 2 बड़े पर्दे पर 11 अगस्त को रिलीज़ होने वाली हैं.

ओएमजी 2- ‘OMG 2’ साल 2012 में आई सुपरहिट फिल्‍म ‘OMG’ का सीक्‍वल है. इस फिल्म अक्षय कुमार भगवान शिव के दूत के रूप में नज़र आने वाले हैं और उनके साथ फिल्म में पंकज त्रिपाठी और यमी गौतम भी नज़र आयेंगे. यह फिल्म 11 अगस्त को थिएटर में रिलीज़ हो रही हैं.

Movies and OTT Release in August

घूमर- बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की मच अवेटेड फिल्म ‘घूमर’ इस माह रिलीज होने वाली है. ‘घूमर’ (Ghoomer) एक पैराप्लेजिक खिलाड़ी की इंस्पिरेशनल कहानी है. यह फिल्म 18 अगस्त को रिलीज़ होगी.

अकेली- इस फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है. ‘अकेली’ (Akeli) इसी माह 18 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है और इसमें आपको नुशरत भरुचा (Nusrat bharucha) लीड रोले में नज़र आएँगी.

ड्रीम गर्ल 2- 2019 में आई ड्रीम गर्ल में आयुष्मान खुराना (Ayushmaan Khurana) को कॉलर पूजा के रोल में काफी पसंद किया गया था. अब ‘ड्रीम गर्ल 2’ (Dream Girl 2) के आनी की खबर से दर्शकों को इसका बेसब्री से इंतजार हो रहा है.यह फिल्म 18 अगस्त को रिलीज़ हो रही हैं.

यह भी पढ़े : एक ही दिन दो सीक्वल फिल्मे हो रही रिलीज़, सनी देओल की ‘ग़दर 2’ और अक्षय कुमार की ‘ओह माय गॉड 2’ सिनेमाघरों में होगी दोनों कि टक्कर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *