Moosewala Father Threat
अगला नंबर बापू का... सिद्धू मूसेवाला के पिता को पाकिस्तान से मिली धमकी

Moosewala Father Threat : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Moosewala Murder Case) के शूटर्स को कल 4 घंटे के एनकाउंटर के बाद पुलिस ने मार दिया था. बता दें कि पुलिस ने बीते दिन गैंगस्टर जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत मन्नू कूसा को मार गिराया था. इसके आलावा उनके दों साथी को भी पुलिस ने मार दिया था. जिसके एक दिन बाद आज मूसेवाला के पिता को जान से मारने की धमकी मिली है.

इंस्टाग्राम पर मिली जान से मारने की धमकी

Moosewala Father Threat

Moosewala Father Threat : सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है. यह धमकी उन्हें पाकिस्तान से मिली है. उनके खिलाफ एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है- ‘अगला नंबर बापू का’. हालांकि इसकी जानकारी, मूसेवाला के पिता ने पुलिस को दे दी है.

52 दिनों से चकमा दे भाग रहें थे आरोपी

Moosewala Father Threat

Moosewala Father Threat : पंजाब के अमृतसर जिले के चीचा भकना गांव में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच कल चल रहे एनकाउंटर में तीन पुलिसवालें, तीन आम नागरिक और एक पत्रकार को भी चोट आई थी. बता दें कि दोनों आरोपी, पिछले 52 दिनों से पुलिस को चकमा दे रहे थे. हालांकि पुलिस ने SOG कमांडो के साथ मिलकर चारों शूटर को मार गिराया. गैंगस्टर्स के पास से AK-47, विदेशी पिस्टल और बड़ी संख्या में कारतूस व मैगजीन बरामद हुए थे.

यह भी पढ़े- करीब चार घंटे चला एनकाउंटर हुआ खत्म, पुलिस ने दिखाया विक्ट्री का निशान, मारा गया मूसेवाला हत्याकांड का आरोपी

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *