March 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Monsoon Health Care: मॉनसून में हो रहे बुखार को भूलकर भी न करें नजरअंदाज, तुरंत कराएं ये जरूरी टेस्ट

0
https://dainikkhabarlive.com/?p=3528&preview=true

Monsoon Health Care: बारिश के मौसम (Weather) में कई लोगों को बुखार (Fever) की समस्या होती है। खासतौर पर इस सीजन में सर्दी-जुकाम (Cold and cough) के साथ शरीर का तापमान भी बढ़ता है। ऐसी स्थिति में कई बार हेल्दी डाइट (Healthy Diet) के सेवन से ही यह समस्याएं ठीक हो जाती हैं, लेकिन कई बार बुखार लंबे समय तक रह सकता है।

ऐसे में अगर आपको लंबे समय तक बुखार आ रहा है तो इस स्थिति को नजरअंदाज (Ignore) न करें। मॉनसून में लंबे समय तक बुखार आने पर कुछ जरूरी टेस्ट (Important Test) कराना चाहिए। ताकि इसके कारणों का पता चल सके। तो आइए जानते हैं मॉनसून में बुखार होने पर कौन से टेस्ट कराने जरूरी हैं?

डेंगू (Dengue)

Monsoon Health Care

Monsoon Health Care: लंबे समय तक बुखार होने पर मलेरिया के साथ-साथ डेंगू टेस्ट भी कराएं। डेंगू एक वायरस संक्रमण है। यह मादा एडीज एजिप्टी मच्छर के काटने से होता है। मॉनसून में डेंगू बुखार के काफी मामले सामने आते हैं। इसमें आपको बुखार के साथ-साथ स्किन में रैशेज, सिरदर्द, शरीर में दर्द, आंखों में दर्द जैसे लक्षण दिख सकते हैँ। अगर आपको बुखार के साथ-साथ शरीर में ये लक्षण दिख रहे हैं तो तुरंत डेंगू टेस्ट कराएं।

मलेरिया (Malaria)

Monsoon Health Care

Monsoon Health Care: मॉनसून में कई लोगों को मलेरिया होने की संभावना होती है। मलेरिया मादा मच्छर के काटने से फैलता है। इसकी वजह से बुखार के साथ-साथ कंपकंपी, ठंड लगना, पसीने आना जैसे लक्षण दिख सकते हैं। अगर आपको लंबे समय से बुखार है और साथ-साथ ये लक्षण भी दिख रहे हैं तो तुरंत मलेरिया टेस्ट कराएं।

टाइफाइड (Typhoid)

Monsoon Health Care

Monsoon Health Care: मॉनसून में मच्छरों से काटने वाली बीमारियों के साथ-साथ बैक्टीरियल समस्याएं भी फैलने का खतरा रहता है। खासतौर पर दूषित भोजन खाने की वजह से इस सीजन में टाइफाइड होने का खतरा काफी ज्यादा रहता है। ऐसे में अगर आपको काफी लंबे समय से बुखार है तो तुरंत टाइफाइड टेस्ट कराएं। टाइफाइड में बुखार के साथ-साथ पेट में दर्द, दस्त और सिरदर्द जैसे लक्षण नजर आ सकते हैँ। इस स्थिति में अपना तुरंत टाइफाइड टेस्ट कराएं।

यह भी पढ़ें- Hair Care Tips: झड़ते बालों को रोकने के लिए अपने डाइट में शामिल करें ये फुड्स, बाल होंगे मजबूत और घने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *