मोहम्मद रिजवान ने की बाबर आजम के रिकॉर्ड की बराबरी, विराट और राहुल को छोड़ा पीछे

ENG vs PAK: पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने मंगलवार रात इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मुकाबले में 48 गेंदों पर 68 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उनकी यह पारी टीम की जीत में तो काम नहीं आ पायी. लेकिन, इसकी बदौलत उन्होंने एक ख़ास रिकॉर्ड को जरुर अपने नाम कर लिया. अपनी इस अर्धशतकीय पारी के दौरान रिजवान (Mohammad Rizwan) ने टी20 इंटरनेशनल में अपने 2 हजार पूरे कर लिए.
बाबर आजम की करी बराबरी
मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने दो हजार रनों के आंकडें तक पहुँचने के लिए 52 पारियों में बल्लेबाजी की. इसी के साथ उन्होंने टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 2 हजार रन बनाने के मामले में अपने हमवतन बाबर आजम के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. बाबर ने भी इतनी ही पारियों में 2000 टी20 इंटरनेशनल रनों का आंकड़ा छुआ है. वहीं विराट कोहली को इसके लिए 56 जबकि केएल राहुल को 58 पारियां लगीं. इस मामले में पांचवें स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच हैं, जिन्होंने 62 पारियों में यह कारनामा किया.
इंग्लैंड ने बनायी सीरीज में बढ़त
बात मैच की करें तो, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 158 रन ही बना सकी. रिजवान (Mohammad Rizwan) और बाबर ने मिलकर पहले विकेट के लिए 85 रन जोड़ टीम को एक शानदार शुरुआत दिलाई. लेकिन, उसके बाद पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज पिच पर ज्यादा देर टिक नहीं पाया. जवाब में इंग्लैंड ने लक्ष्य को 9.2 ओवर में चार विकेट गंवाकर पूरा कर लिया. एलेक्स हेल्स ने फिफ्टी ठोकी, वहीं हैरी ब्रूक्स ने 25 गेंद पर नॉटआउट 42 रन बनाए.
यह भी पढ़ें : वनडे सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी भारतीय टीम, यहाँ देखे मैच का लाइव प्रसारण