April 20, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

“इस तरह से भारतीय टीम वर्ल्ड कप कभी नहीं जीत पाएगी” पहले वनडे में मिली हार के बाद तीखी प्रतिक्रिया

0
IND vs BAN 2nd ODI

Mohammad Kaif Reacts on India Defeat: बांग्लादेश दौरे पर भारतीय टीम को पहले वनडे (IND vs BAN 1st ODI) में 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया के 187 रनों के जवाब में बांग्लादेश की टीम एक समय 136 रनों पर अपने 9 विकेट गवां चूका था और भारत की जीत लगभग पक्की लग रही थी.

उसके बाद मेहदी हसन ने मुस्तफिजुर रहमान के साथ मिलकर आखिरी विकेट के लिए 51 रनों की अविजित साझेदारी कर टीम को एक रोमांचक जीत दिला दी. टीम इंडिया की इस हार को लेकर पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif )ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

इस तरह हम वर्ल्ड कप नहीं जीत सकते – मोहम्मद कैफ

Mohammad Kaif

बांग्लादेश के खिलाफ मिली हार के बाद मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने भारतीय टीम को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, इस तरह से टीम इंडिया वर्ल्ड कप नहीं जीत सकती है. मोहम्मद कैफ के मुताबिक भारतीय टीम दबाव में आकर बिखर गई जो सही नहीं है. मैच के बाद कैफ (Mohammad Kaif) ने कहा,

फील्डर दबाव में थे और गेंदबाज ने भी दबाव में आकर नो बॉल किए. हमने दबाव में कई गलतियां की और अगर आपको वर्ल्ड कप जीतना है तो प्रेशर को हैंडल करना सीखना होगा. टीम तभी सफल हो पाती हैं जब वो प्रेशर में बेहतर खेल दिखाती है.

प्रेशर को हैंडल नहीं कर पाए भारतीय खिलाड़ी

Mohammad Kaif

बांग्लादेश के खिलाफ इस मुकाबले में भारतीय फील्डर्स और बॉलर्स प्रेशर को हैंडल नहीं कर पाए. ऐसा नहीं है कि भारतीय टीम को आखिरी जोड़ी को तोड़ने का मौका नहीं मिला लेकिन टीम इंडिया ने सभी मौके गवां दिए.

केएल राहुल ने सबसे पहले एक कैच मिराज का छोड़ा और उसके बाद वॉशिंगटन सुंदर की तरफ गेंद हवा में गई लेकिन उन्होंने कैच का प्रयास ही नहीं किया. वहीं दीपक चाहर ने आखिर के ओवरों में नो बॉल भी डाले और इसका खामियाजा टीम को हार के साथ भुगतना पड़ा.

यह भी पढ़ें : फाइनल में सुरेश रैना ने की पारी की शुरुआत, टीम ने लगातार दूसरी बार किया खिताब पर कब्जा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *