Hardik Pandya

IND vs PAK: एशिया कप 2022 में रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मिली 5 विकेट की शानदार जीत में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंडया (Hardik Pandya) का सबसे बड़ा योगदान रहा. पहले तो उन्होंने गेंदबाजी में कमाल करते हुए 3 विकेट चटकाकर पाकिस्तान के मध्यक्रम की कमर तोड़ दी और उसके बाद बल्लेबाजी में केवल 17 गेंदों पर 33 रन बनाकर टीम को एक रोमांचक जीत दिलाई. हार्दिक (Hardik Pandya) ने टीम के लिए विनिंग छक्का भी लगाया. मैच के बाद हार्दिक ने सोशल मीडिया पर एक खास तस्वीर साझा किया.

मोहम्मद आमिर ने हार्दिक के पोस्ट पर किया कमेन्ट

पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने अपनी 2 तस्वीरें शेयर की है. पहली तस्वीर एशिया कप 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले की है. जब चोट के कारण उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान के बाहर जाना पड़ा था. जबकि दूसरी तस्वीर रविवार को खेले गए एशिया कप 2022 के मुकाबले की है. भारतीय स्टार ऑलराउंडर ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, ‘वापसी झटके से बड़ी होती है.’

हार्दिक के पोस्ट पर अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने भी कमेंट किया है. आमिर का रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है. पूर्व पाकिस्तानी पेसर ने हार्दिक के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘काफी अच्छा खेले.’

शानदार फॉर्म में चल रहे हैं हार्दिक

Hardik Pandya

यूएई में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद पीठ की समस्यायों के कारण हार्दिक (Hardik Pandya) को काफी दिनों तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहना पड़ा. हालाँकि, उसके बाद उन्होंने आईपीएल 2022 में शानदार वापसी की और कप्तानी के अपने डेब्यू सीजन में ही अपनी टीम को खिताबी जीत दिलाई.

गेंद और बल्ले से टीम को आगे से लीड करते हुए हार्दिक इस सीजन गुजरात के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने पूरे सीजन में 487 रन बनाए और 8 विकेट चटकाए. जिसके बाद उनकी राष्ट्रीय टीम में वापसी हुई. जहाँ उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में अपनी उपयोगिता साबित की है.

यह भी पढ़ें: “हार्दिक पंड्या का टीम में होना एक अतिरिक्त खिलाड़ी के बराबर है” पूर्व पाकिस्तानी कोच ने दिया बड़ा बयान

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *