Arvind Kejriwal के सामने BJP समर्थकों ने लगाए मोदी-मोदी के नारे, देखने लायक था केजरीवाल का रिएक्शन-देखें VIDEO

Arvind Kejriwal on Gujarat Tour: साल के अंत महीने में गुजरात विधानसभा 2022 का चुनाव होना है. जिसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां जोरों-शोर से लगी हुई है. इस बीच आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आज एकदिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. इसी सिलसिले में आज केजरीवाल वडोदरा पहुंचे. जहां एयरपोर्ट पर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के पहुंचते ही वहां मौजूद कुछ लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरु कर दिए. इस दौरान दिल्ली के सीएम बेहद सहज दिखे और मुस्कुराते हुए आगे बढ़ गए.
बीजेपी समर्थकों ने लगाए मोदी-मोदी के नारे
#WATCH | Delhi CM and AAP national convener Arvind Kejriwal greeted with ‘Modi-Modi’ chants in Vadodara, Gujarat…later ‘Kejriwal-Kejriwal’ chants also heard. pic.twitter.com/dr8HB5Hw2q
— ANI (@ANI) September 20, 2022
बता दें कि अपने एकदिवसीय गुजरात दौरे पर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को वडोदरा के ‘टाउन हॉल’ में एक कार्यक्रम को संबोधित करना था. इस बीच जब वह वडोदरा एयरपोर्ट के एग्जिट गेट पर पहुंचे पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत शुरू किया. इसी दौरान वहां खड़े भाजपा समर्थक मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे. हालांकि इस बीच वहां मौजूद आप समर्थकों ने भी केजरीवाल-केजरीवाल के नारे लगाने लगे. वहीं, अरविंद केजरीवाल मुस्कुराते हुए हाथ जोड़कर बाहर निकल गए.
बीजेपी को होने वाली है तकलीफ-केजरीवाल
दिल्ली की शिक्षा क्रांति में हमारे पैरेंट्स और टीचर्स का बहुत बड़ा योगदान रहा है। गुजरात में भी ये हो सकता है, टाउनहॉल मीटिंग में गुजरात के पैरेंट्स-टीचर्स से बात करने आज वडोदरा आया हूं। LIVE https://t.co/HFE9AH2Oqd
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 20, 2022
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ‘टाउन हॉल’ में शिक्षकों और अभिभावकों से बातें की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली के स्कूलों का भी जिक्र किया. कार्यक्रम को संबोधित करने से पहले एक प्रेस कॉफ्रेंस किया. इस दौरान उन्होंने गुजरात के लोगों से कई वादे भी किए. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि-”वडोदरा एयरपोर्ट पर मैं उतरा तो वहां 30-40 लोगों ने मेरे सामने मोदी-मोदी के नारे लगाए. गुजरात में ऐसा माहौल बन गया है कि बीजेपी को बहुत तकलीफ होने वाली है. उन्होंने कहा कि- कहते हैं कि अर्बन इलाकों में 66 सीटें ऐसी हैं, जहां बीजेपी कभी नहीं हारी है. लेकिन इस बार उन्हें इन सीटों पर बड़ी तकलीफ होने वाली है.
पुरानी पेंशन स्कीम करूंगा लागू- केजरीवाल
गुजरात के सभी सरकारी कर्मचारियों को मैं गारंटी देता हूँ कि हमारी सरकार old pension scheme लागू करेगी। https://t.co/TNohcQVbXu
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 20, 2022
इस दौरान अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुजरात में लोगों से खूब चुनावी वादा भी किया. केजरीवाल ने कहा कि- मैं गुजरात के सभी कर्मचारियों को आश्वासन देता हूं कि यदि गुजरात में हमारी सरकार बनी तो मैं पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करूंगा. बता दें कि गुजरात दौरों के दौरान केजरीवाल पहले ही सरकार बनने पर मुफ्त बिजली, रोजगार और महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए की मासिक मदद जैसे कई वादे कर चुके हैं.