यह पाँच चीज़ें लड्डू गोपाल को है अत्यंत प्रिय, पूजा सामग्री में यह बिल्कुल न भूले

Krishna Janmashtami 2022: जैसा की आप सभी जानते ही है कि जन्माष्टमी आने वाली है. भक्तजन आस्था एवं भक्ति भाव से उत्साहित हैं। कृष्ण अष्टमी भाद्रपद तिथि को ही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है। धार्मिक अनुष्ठानों के अनुसार भक्त रात्रि 12 बजे लड्डू गोपाल की पूजा के पश्चात् व्रत का पारण करते हैंं।
इस बार 18 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami 2022) का व्रत होगा और 19 अगस्त को उत्सव मनाया जाएगा। जन्माष्टमी के अवसर पर भक़्त उनको प्रिय चीज़ो से सजाते है व भोग लगाते हैं जिससे भगवान श्रीकृष्ण की कृपा बनी रहती हैं। प्रमुख 5 चीज़ें निम्न है।
बांसुरी
Krishna Janmashtami 2022: बांसुरी एक ऐसी चीज़ है जिसको श्री कृष्ण जब बजाते थे तो जग आनंदित हो उठता था। यह उनकी जीवन का सबसे अहम वाद्य-यन्त्र है। जिससे घर में सकारात्मक बनी रहती है
मोर पंख
Krishna Janmashtami 2022: भगवान श्रीकृष्ण के सौन्दर्य को मोर का पंख और सुंदरता बढ़ाता है। कान्हा जी को मोर पंख अत्यंत प्रिय थे और मान्यताओ की माने तो मोर पंख से नकारात्मक भी समाप्त होती है।
माखन मिश्री
पौराणिक कथाओं से यह ज्ञात होता है कि कान्हा जी को माखन मिश्री तो अत्यंत प्रिय थी जिसके लिए वो बचपन में चोरी तक किया करते थे। इसीलिए उन्हें भोग में माखन मिश्री चढ़ाया जाता है।
गाय का घी
जैसा कि हमें ज्ञात होता है कान्हा जी गौवाले थे उन्हें गऊ सेवा करना अत्यंत ही प्रिय था इसलिए उन्हें चढ़ाने वाले भोग में गाय का घी अवश्य डालें व गाय की छोटी मूर्ति भी संग रखें।
धनिया की पंजीरी
माखन मिश्री के साथ-साथ हमारे कान्हा जी को धनिया की पंजीरी भी बहुत प्रिय है। ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार धनिया से धन का लाभ होता है तो इस बार अवश्य ही धनिया की पंजीरी का भोग लगाए।
यह भी पढ़े:- रोहिणी नक्षत्र में नहीं, इन शुभ योगों में होगा इस बार की जन्माष्टमी का शुभारंभ, मिलेंगे विशेष लाभ