Arvind Kejriwal की बैठक में नहीं पहुंचे कई विधायक, आप का आरोप हमारे 40 विधायकों को तोड़ने की कोशिश

Arvind Kejriwal: दिल्ली में नई शराब नीति को लेकर हुई सीबीआई की छापेमारी के बाद से ही राजधानी में घमासान मचा हुआ है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के घर हुई सीबीआई की छापेमारी के बाद से आप (AAP) और बीजेपी (BJP) आमने-सामने हैं. इस बीच बुधवार को आम आदमी पार्टी के कई नेताओं ने बीजेपी द्वारा 20 करोड़ ऑफर दी जाने की बात कही थी. जिसपर आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के आवास पर पार्टी की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें आप के कई विधायक नहीं पहुंचे हैं. जिससे केजरीवाल की मुसिबत बढ़ती हुई नजर आ रही है.
विधायकों को तोड़ने की कोशिश
MLAs are being contacted. Y'day message was communicated and the MLAs with whom contact could not be established will be done and all MLAs will be present in the meeting. BJP is preparing to break 40 MLAs: AAP MLA Dilip Pandey on meeting of AAP MLAs called by Delhi CM Kejriwal pic.twitter.com/ifVicTBMRR
— ANI (@ANI) August 25, 2022
सीबीआई रेड और बीजेपी द्वारा ऑफर दिए जाने वाले बयान को लेकर मचे बवाल के बीच मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal के आवास पर आप की बैठक शुरु हो गई है. जिसमें सभी विधायकों को शामिल होने को कहा गया था. बैठक में आम आदमी पार्टी (AAP) बीजेपी की चाल को देखते हुए आगे की रणनीति पर चर्चा कर सकती है.
जिसे लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) प्रेस कॉफ्रेंस भी कर सकते हैं. वहीं, AAP विधायक दिलीप पांडेय ने बताया कि कल शाम से ही कुछ विधायकों से संपर्क नहीं हो पा रहा है. हम लगातार बात करने की कोशिश कर रहे हैं. सभी विधायक जल्द ही मीटिंग में पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी हमारे 40 विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है.
लगातार चल रहा है आरोप और प्रत्यारोप का खेल
मुझे तोड़ने में फेल हो गए,तो अब AAP के अन्य विधायको को 20-20 करोड़ का ऑफर देकर, रेड का डर दिखाकर उन्हें तोड़ने की साजिश शुरू कर दी
BJP संभल जाए, ये @ArvindKejriwal जी के सिपाही है,भगत सिंह के अनुयायी है। जान दे देंगे पर गद्दारी नहीं करेंगे। इनके सामने आपकी ED CBI किसी काम की नही
— Manish Sisodia (@msisodia) August 24, 2022
सीबीआई के छापे के बाद से ही केंद्र सरकार और आम आदमी पॉर्टी के बीच लगातार आरोप और प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. कल बुधवार को मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने ट्वीट करते हुए बीजेपी पर हमला बोला था. जिसमें उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था कि, “ मुझे तोड़ने में फेल हो गए, तो अब AAP के अन्य विधायकों को 20-20 करोड़ का ऑफर देकर, रेड का डर दिखाकर उन्हें तोड़ने की साजिश शुरू कर दी.” सिसोदिया ने आगे लिखा,” BJP संभल जाए, ये अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal ) जी के सिपाही है, भगत सिंह के अनुयायी हैं. जान दे देंगे पर गद्दारी नहीं करेंगे. इनके सामने आपकी ED CBI किसी काम की नही है.”
संबित पात्रा ने दिया जवाब
Mr. Kejriwal…
Did you see what the Excise Policy file says? pic.twitter.com/h6pYeMG35z
— Sambit Patra (@sambitswaraj) August 24, 2022
सिसोदिया के ट्वीट करने के बाद बीजेपी प्रवक्ता ने ट्वीट करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और सिसोदिया पर जवाबी हमाल बोला था. पात्रा ने कहा, ‘आम आदमी पार्टी कुचेष्टा कर रही कि इधर-उधर की बातें करे, लेकिन जो मुद्दे की बात है कि मनीष सिसोदिया ने करोड़ों रुपये का घपला किया कि नहीं किया, उस पर जवाब नहीं दे रही है.
उन्होंने कहा, ‘मनीष सिसोदिया जी आप बच नहीं सकते हैं. क्योंकि भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई करना और भ्रष्टाचारियों को अंजाम तक पहुंचाना यह देश के संविधान का दायरा है. सिसोदिया जी आपने भ्रष्टाचार किया है, इसका सबूत मौजूद है, जांच हो रही है.’
ये भी पढ़े- shivpal yadav जेल जाने को तैयार- कहा अंदर खाना-पानी और चाय समय से मिलता है सबकुछ