April 20, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Manoj Tiwari ने केजरीवाल और सिसोदिया को बताया भ्रष्टाचार का ट्वीन टावर, कहा- जल्द किया जाएगा ध्वस्त

0
Manoj Tiwari

नई दिल्ली: भ्रष्टाचार के आरोप में फंसे डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के बैंक लॉकर्स की तलाशी करने के लिए सीबीआई की टीम गाजियाबाद पहुंची है. वहीं, दूसरी ओर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari)ने एक बार फिर राज्य के सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर बड़ा हमला बोला है. मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने प्रेस कॉफ्रेंस करते हुए नई शराब नीति को लेकर घिरे आप सरकार पर शिक्षा व्यवस्था में भी घोटाला करने का आरोप लगाया है.

’33 लाख में बना एक क्लासरूम’

Manoj Tiwari

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लगाए हैं. मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल और सिसोदिया भ्रष्टाचार के ट्विन टावर हैं. मनोज ने कहा कि दिल्ली में कई स्कूलों की स्थिति हद से ज्यादा खराब है. दिल्ली के एक स्कूल में एक छात्रा पर पंखा गिर जाता है. बच्ची की हालत अभी गंभीर है. Manoj Tiwari ने आगे एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि- 5 लाख में एक क्लासरूम तो बनाया जा सकता था, लेकिन उसे बनाने में 33 लाख रुपये खर्च किया गया. यह दिल्ली सरकार के भ्रष्टाचार का नमूना है.

‘जनता का पैसा और समय खराब कर रही आप’

मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने आगे कहा कि ये ( दिल्ली सरकार ) जनता का पैसा और समय दोनों खराब कर रहे हैं. तिवारी ने कहा कि-70 में 62 विधायक वाली पार्टी अपने खिलाफ ही विश्वास प्रस्ताव लाएगी फिर पास करवाएगी. फिर उस विश्वास प्रस्ताव को मीडिया में चलवाएगी. ये दिल्ली की जनता को आखिर समझ क्या रखे हैं? अगर कुछ करना है तो कैग की रिपोर्ट पर चर्चा करो, शराब और शिक्षा व्यवस्था में हुए लूट का हिसाब दें. उसपर चर्चा करो.

दिल्ली में रिवर्स राबिन हुड- शहजाद पूनावाला

Manoj Tiwari

मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) के अलावा प्रेस वार्ता में शहजाद पूनावाला ने भी आप पर हमला बोला. पूनावाला ने आप सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि-दुनिया में यह अकेला उदाहरण होगा कि शिक्षा व शराब मंत्रालय एक ही व्यक्ति के हाथ में है. दिल्ली की जनता केजरीवाल से पूछ रही है कि इनका इस्तीफा क्यों नहीं लिया जा रहा है. इस भ्रष्टाचार के ट्विन टावर शिक्षा और शराब घोटाले का बिल्डर मनीष सिसोदिया हैं.

उन्होंने आगे कहा कि राबिन हुड अमीरों का पैसा लेकर गरीबों को देता था. पर यहां तो रिवर्स राबिन हुड है. दिल्ली में गरीबों का पैसा लेकर अमीरों को दिया जा रहा है. नोएडा में भ्रष्टाचार के ट्विन टावर को गिराया गया है. जल्द ही इनके भ्रष्टाचार का भी टावर ध्वस्त किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Manish Sisodia के लॉकर्स की तलाशी करने बैंक पहुंची CBI की टीम, पत्नी के साथ बैंक में मौजूद हैं डिप्टी सीएम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *