बीजेपी पर जमकर भड़के मनीष सिसोदिया, कहा- ईडी और सीबीआई से डरा रही हैं बीजेपी

गुजरात में लोगों के घरों में शराब बन रही है और बिक रही है- मनीष सिसोदिया
Manish Sisodia Press Conference : दिल्ली में शराब नीति की सीबीआई जांच (CBI Inquiry) के लेफ्टिनेंट गवर्नर ने आदेश दिए है. जिसके बाद बीते दिनों मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को फंसाने की साजिश की जा रही है. हालांकि इसके बाद आज सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, ईडी के अफसर बीजेपी की धमकियों से डरे हुए हैं.
मनीष सिसोदिया, भाजपा पर हुए हमलावर
Manish Sisodia Press Conference : सिसोदिया ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि नई शराब नीति में कोई घोटाला नहीं हुआ है. हमने पारदर्शी तरीके से दुकानों की नीलामी की. तय किया कि एक भी दुकान फालतू नहीं खोली जाएगी. जहां पहले सरकार को 6 हजार करोड़ रुपए की आमदनी होती थी अब वह नई शराब नीति आने से 9500 करोड़ रुपए की हो गई.
हमारी लाई गई नई पॉलिसी से बीजेपी का भ्रष्टाचार रुक गया था, जिस कारण उन्होंने शराब दुकानदरों को ईडी और सीबीआई की धमकी देकर डराया. और इसी वजह से हमारी दुकानें कम हो रही हैं. नई पॉलिसी में जो 850 दुकानें हो सकती थीं, वो अब केवल 468 रह गई हैं. जो आगे जाकर और कम हो जाएगी.
बीजेपी का मकसद है कि दिल्ली में शराब की किल्लत हो. लीगल तरीके से बिकने वाली शराब की बिक्री कम हो जाए. वैध शराब दुकानों की कमी होगी तो अवैध दुकानों का कारोबार बढ़ेगा, यही चाहती हैं बीजेपी.
सरकारी दुकानें में खूब होता था भ्रष्टाचार- मनीष
Manish Sisodia Press Conference : प्रेस कॉन्फ्रेंस में मनीष ने दिल्ली की नई एक्साइज पॉलिसी 2021—2022 को लेकर भी चर्चा की. उन्होंने कहा-
इससे पहले दिल्ली में ज्यादातर सरकारी दुकानें थी. जिनमें खूब भ्रष्टाचार होता था. मैंने खुद कई बार भ्रष्टाचार पकड़ा था. लेकिन हमने उस पॉलिसी को खत्म किया और नई पॉलिसी बनाई. प्राइवेट दुकानें जो होती थी उसमें बीजेपी वालों ने अपने यार दोस्तों को ही लाइसेंस दे रखे थे, जिनसे बहुत कम लाइसेंस फीस ली जाती थी. बहरहाल हमने उसे बढ़ाया भी नहीं था. बल्कि इस सारे सिस्टम को बंद करके हम नई पॉलिसी लेकर आए.
गुजरात में शराब से मरने वालों की भी दोषी है बीजेपी- सिसोदिया
Manish Sisodia Press Conference : गौरतलब है कि आज सिसोदिया ने बीजेपी को हर मुद्दे पर घेरा, उन्होंने चुन-चुन कर सभी बातों पर बीजेपी पर निशाना साधा. दिल्ली की नई एक्साइज पॉलिसी के साथ-साथ उन्होंने गुजरात की शराब नीति के बारे में भी बीजेपी पर वार किया. उन्होंने कहा-
सब जानते हैं कि शराब बंदी के नाम पर बीजेपी हजारों करोड़ की शराब गुजरात बेचती हैं. सरकार को चूना लगाती है. कई बार खबरों में दिखाया गया है कि किस तरह गुजरात में लोगों के घरों में शराब बनाई जाती है. जिसे बीजेपी वाले ही बनाते हैं और अब तो गुजरात में नकली शराब से मौतों की घटनाएं भी आम हो गई हैं. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि पड़ताल में भी पता चला है कि इन्हीं के लोग जहरीली शराब बनाने और बेचने का काम करते हैं, जो की गुजरात मॉडल को वाकई दर्शाता हैं.
यह भी पढ़े- सीबीआई की जांच पर भड़के केजरीवाल, कहा- ‘मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने के लिए की जा रही हैं साजिशे’