March 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

शराब घोटाले में अभी भी मनीष सिसोदिया को राहत नहीं, कोर्ट ने 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा, जेल में मनेगी होली

0
Manish Sisodia

Manish Sisodia jailed : दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को कोर्ट ने 20 मार्च तक के लिए न्यायाकि हिरासत में भेज दिया है. ऐसे में अब पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की होली तिहाड़ जेल में ही मनेगी.

बता दें कि सिसोदिया को सीबीआई की रिमांड खत्म होने पर आज सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट लाया गया था. जहां सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि अब उन्हें सिसोदिया के हिरासत की जरूरत नहीं, है. जिसपर कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए उन्हें जेल भेज दिया.

चश्मा, डायरी और गीता साथ रखने की इजाजत

कोर्ट द्वारा फैसला सुनाए जाने के बाद मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के वकीलों ने उन्हें जेल में चश्मा, डायरी, पेन और श्रीमद्भागवत गीता दिए जाने का अनुरोध किया. विशेष सीबीआई जज एम के नागपाल ने इसे स्वीकार कर लिया. इसके अलावा उन्हें मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर दवाएं रखने की भी इजाजत मिली है.

इसके बाद मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की तरफ से यह मांग भी की गई कि उन्हें जेल में विपश्यना सेल में रहने दिया जाए, ताकि वह आध्यात्मिक ध्यान कर सकें. जज ने इस पर सीधे आदेश देने की बजाय कहा कि जेल नियमों के मुताबिक इस पर विचार हो.

26 फरवरी को हुई थी गिरफ्तारी

Manish Sisodia

गौरतलब है कि सीबीआई ने मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद अगले दिन उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने उन्हें 5 दिनों के लिए सीबीआई रिमांड पर भेज दिया. जिसकी अवधि आज समाप्त होने पर सीबीआई ने उन्हें एक बार फिर से कोर्ट में पेश किया. जहां पर सुनवाई के दौरान सीबीआई ने सिसोदिया की रिमांड को 2 दिनों तक बढ़ाया था. वहीं, आज कोर्ट ने उन्हें जेल भेजने का फैसला सुनाया.

किसने क्या कहा?

आप पक्ष के वकील सोमनाथ भारती ने कहा कि- सीबीआई ने यह मान लिया है कि मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के पास कुछ नहीं है. प्रक्रिया के तहत 10 मार्च को जमानत आवेदन पर सुनवाई है, मनीष सिसोदिया को न्यायिक हिरासत में 20 मार्च तक रखा जाएगा. मनीष जी ने कोर्ट में जो मांगे रखी थी उन्हें मान लिया गया है.

वहीं, बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि- तिहाड़ जेल में मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की होली मनेगी. दिल्ली के साथ हुई लूट और भ्रष्टाचार का न्याय होना शुरू हुआ है. आम आदमी पार्टी को क़ानूनी प्रक्रिया को गंभीरता से लेना होगा. कपिल ने कहा कि सत्येंद्र और मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल जा चुके है और उनके आका भी बहुत जल्दी उनके साथ होंगे.

ये भी पढ़ें- रेलवे घोटाले में राबड़ी देवी से पूछताछ करने पहुंची सीबीआई टीम का विरोध, बेटी रोहिणी आचार्य ने किया स्वागत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *