Manish Sisodia : कथित शराब घोटाले को लेकर जेल में बंद मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को लेकर एक नया फरमान जारी किया गया है. मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अब उनके परिवार को 5 दिनों के अंदर आधिकारिक बंगले को खाली करने का आदेश दिया गया है.
ऐसा इसलिए है क्योंकि अब उनका आवास दिल्ली सरकार की नई शिक्षा मंत्री आतिशी को आवंटित किया गया है. इसके साथ ही जेल में बंद पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को भी यह निर्देश दिया गया है. उनका बंगला सौरभ भारद्वाज को आवंटित किया गया है.

21 मार्च तक बंगला खाली करने का आदेश
Delhi court extends Former Delhi Dy CM and AAP leader Manish Sisodia ED custody by 5 days. Meanwhile CM Arvind Kejriwal's Delhi Govt reallots jailed Sisodia's Official Bunglow to Atishi; Removes Name Plate and orders his family to vacate premises in 5 days pic.twitter.com/TnwZoWu3KO
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) March 17, 2023
लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने एक आदेश में कहा कि-दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी को मथुरा रोड पर स्थित बंगला नंबर एबी-17 की पेशकश करते हुए खुशी हो रही है. पीडब्ल्यूडी ने अपने आदेश में 21 मार्च या उससे पहले बंगला खाली करने को कहा है.
आदेश के अनुसार, दिल्ली प्रशासन सरकारी आवास आवंटन (सामान्य पूल) नियम, 1977 के प्रावधानों के अनुरूप निर्देश जारी किए गए थे, जो इस तरह के आवंटन को नियंत्रित करता है. नियमों के अनुसार, आवंटी को नये मकान का कब्जा लेने के 15 दिनों के भीतर पहले से आवंटित घर को खाली करना होगा. जिसके तहत मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) के परिवार को यह आदेश दिया गया है.
सिसोदिया का परिवार कहा जाएगा- बीजेपी
Manish Sisodia name plate removed from Sisodia’s Bungalow after @ArvindKejriwal order. Kejriwal also ordered to vacant bungalow in 15 days pic.twitter.com/SYMq8fZB4p
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) March 17, 2023
मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) को बंगला खाली करने के आदेश के बाद बीजेपी ने आप सरकार पर निशाना साधा है. दिल्ली बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट कर कहा कि- “26 फरवरी से जेल में बंद मनीष सिसोदिया से सीएम केजरीवाल ने महज 15 दिनों में पूरी तरह से पल्ला झाड़ लिया. सिसोदिया का बंगला आतिशी को आवंटित. उनकी पत्नी, मां और बच्चे कहां जाएंगे.”
इसमें क्या गलत हैं- आप सांसद
मोदी जी, आपको देश की जनता ने प्रधानमंत्री बनाया है ,लेकिन आप @msisodia जी जैसे ईमानदार व्यक्ति को प्रताड़ित करने और उनके साथ आतंकवादियों जैसा व्यवहार करने में अपने पद का इस्तेमाल कर रहे हैं। देश की जनता आपको जवाब देगी।
— Ajit tyagi (@_AjitTyagi) March 17, 2023
– @SanjayAzadSln pic.twitter.com/Mk0WUECbzF
बीजेपी के सवाल पर आप सांसद संजय सिंह ने जवाब दिया है. संजय सिंह ने कहा कि- “आतिशी मंत्री हैं और बंगला उनके नाम पर आवंटित किया गया है, इसमें गलत क्या है? मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) हमारे भाई हैं, उनका परिवार हमारा परिवार है, हम उनकी देखभाल करेंगे. बीजेपी सिसोदिया के साथ आतंकवादी जैसा व्यवहार कर रही है, पार्टी को खेल नहीं खेलना चाहिए.”
22 मार्च तक बढ़ी ईडी रिमांड
वहीं, कल शुक्रवार को रिमांड खत्म होने पर मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को फिर से कोर्ट में पेश किया गया था. जहां राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की ईडी रिमांड को पांच दिन और बढ़ा दिया. जिसके बाद अब सिसोदिया 22 मार्च तक जेल में रहेंगे. ईडी ने अदालत से सिसोदिया की सात और दिन की रिमांड मांगी थी. जिसके बाद कोर्ट ने उनकी रिमांड को 5 दिन बढ़ाने का फैसला सुनाया.