April 20, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Manish Sisodia का CBI अधिकारी जितेंद्र की मौत को लेकर बड़ा दावा, कहा- मुझे गिरफ्तार करने के लिए उसपर बनाया जा रहा था दबाव

0
Manish Sisodia

नई दिल्ली: राज्य में नई शराब नीति को लेकर मचा सियासी रार थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीजेपी द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद अब दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने बड़ा बयान दिया है. मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने प्रेस कॉफ्रेंस करते हुए सीबीआई के एक अधिकारी को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने यह दावा किया है कि बीते दिनों जिस सीबीआई अधिकारी ने आत्महत्या की थी, उसपर मेरे खिलाफ गलत केस बनाकर मुझे गिरफ्तार करने की मंजूरी देने का दबाव डाला जा रहा था. सिसोदिया ने आरोप लगाया कि सीबीआई का वह अधिकारी मानसिक दबाव नहीं झेल सका और उसने आत्महत्या कर ली.

सिसोदिया ने पीएम मोदी को लेकर कही ये बात

Manish Sisodia

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा कि- मैं प्रधानमंत्री से कहना चाहता हूं कि अगर वे मुझे फंसाना चाहते हैं तो फंसा ले. लेकिन इस तरह अधिकारियों पर दबाव बनाकर उन्हें आत्महत्या करने पर मजबूर ना करे. किसी का घर उजड़ रहा है. सिसोदिया ने आगे कहा कि- आप (पीएम मोदी) महंगाई पर काम क्यों नहीं करते, स्कूल बनाने पर काम क्यों नहीं करते. इन सब में क्यों लगे है. मैं इस घटना से बहुत आहत हूं.

स्टिंग को बताया फेक

वहीं, आज सुबह बीजेपी के द्वारा जारी किए गए स्टिंग पर बोलते हुए मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा- इन्होंने रेड डलवाई. मेरे परिवार का लॉकर तलाश लिया. लेकिन जब कुछ नहीं मिला तो अब बीजेपी स्टिंग ऑपरेशन करवा रही है. किसी को भी सड़क चलते स्टिंग करा रहे हैं. उन्होंने स्टिंग को फेक बताते हुए कहा कि- ये कोई स्टिंग है. मेरे पास भी ऐसे कई स्टिंग है जो मैं आपको कल दे दूंगा आप चला लीजिएगा. बता दें कि स्टिंग वीडियो जारी होने के बाद बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉफ्रेंस करते हुए अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर कई आरोप लगाए थे.

बालकनी में लटका मिला था जितेंद्र कुमार का शव

dead body

बता दें कि सीबीआई के डिप्टी लीगल एडवाइजर पद पर कार्यरत जितेंद्र कुमार ने 1 सिंतबर को आत्महत्या कर ली थी. फ्लैट की बालकनी में बेल्ट के सहारे उनका लटका हुआ शव पाया गया था. केंद्र सरकार की तरफ से मिले फ्लैट में जितेंद्र कुमार अकेले रहते थे और उनका परिवार हिमाचल के मंडी जिले में रहता है. शव के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था, जिसमें लिखा है कि उसकी मौत का कोई भी जिम्मेदार नहीं है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जिसे लेकर Manish Sisodia ने अब बड़ा दावा किया है.

ये भी पढ़ें- सियासी घमासान के बीच Hemant Soren ने हासिल किया विश्वास मत, कहा- गृह युद्ध जैसे हालात पैदा कर रही है BJP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *