Manipur Violence : मणिपुर में फिर से भड़की हिंसा, पुलिस के साथ हुई झड़प में कई लोग घायल

Manipur Violence : मणिपुर में हिंसा के तीन महीने पूरे हो गए हैं, लेकिन माहौल अब तक अशांत है. जिस कारण बड़ी संख्या में लोग मणिपुर से पलायन करने को मजबूर हो गए हैं। कई इलाकों में घर सूने पड़े हैं। दरवाजों पर ताले लटके हैं। गांवों में वीरान जैसी चुप्पी है। आपकों बता दें कि मणिपुर में जातीय संघर्ष में मारे गए कुकी समुदाय (Kuki Community) के 35 लोगों के शवों को गुरुवार को एकसाथ दफनाया जाएगा। समुदाय की तरफ से सामूहिक रूप से विदाई की जाएगी। इसी बीच राज्य से फिर से हिंसा की खबर सामने आ रही है।
ताजा हिंसा में कई लोग हुए घायल
ऐसे में एक खबर सामनें आई हैं मणिपुर के बिष्णुपुर (Vishnupur) में हिंसा हुई। यहां सुरक्षाबलों और मैतेई प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई। मैतेई समाज की महिलाओं नें प्रदर्शन करते समय विष्णुपुर में बनाए गए बफर जोन को पार करने की कोशिश की। इस दौरान ही असम राइफल्स ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इसके बाद लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया।
सशस्त्र बलों ने पहले मिर्च का स्प्रे कर भीड़ को रोकने की कोशिश की, लेकिन भीड़ शांत नहीं हुई तब पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवाई फायरिंग की। हवाई फायरिंग करने के साथ ही आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े। इस झड़प में कई लोगों के घायल होने की खबर भी सामने आई है। इसके साथ ही मणिपुर के इंफाल और पश्चिमी इंफाल जिलों में कर्फ्यू में दी गई ढील भी वापस ले ली गई है।