Manipur : चार मई को 2 नहीं बल्कि 4 लड़कियों के साथ सामूहिक बलात्कार, रेप के लिए उकसाने में महिलाओं का ही हाथ

Manipur Violence : पूर्वोतर राज्य मणिपुर में लगभग 2 महीने से भी ज्यादा समय से जारी हिंसा में सैकड़ों लोगों की जिंदगियां बर्बाद हो गयी है. इसी बीच हाल ही में हिंसा शुरू होने के अगले दिन यानि कि 4 मई का एक विडियो वायरल हुआ. विडियो में भीड़ के द्वारा 2 महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाते हुए देखा गया.
बताया गया कि इसके बाद दोनों के साथ सामूहिक बलात्कार भी किया गया. जिसके बाद पूरे देशभर में आक्रोश फ़ैल गया. वही अब 4 मई की इस घटना को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि इस दिन दो नहीं बल्कि चार महिलाओं के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया.
चार महिलाओं के साथ हुआ था गैंगरेप
Manipur Violence : आरोप है कि 4 मई को कांगपोकपी जिले के कोनुंग ममांग इलाके में दो अन्य लड़कियों के साथ गैंगरेप की घटना हुई और उसके बाद उनकी ह्त्या कर दी गयी. पुलिस अभी तक दोनों लड़कियों का शव बरामद नहीं कर पायी है. दोनों लडकियां एक गैराज में काम करती है. रिपोर्ट के अनुसार एक की उम्र 24 और दूसरी की 24 साल बतायी जा रही है. पीड़ितों के साथ काम करने वाले एक शख्स ने मीडिया के सामने इस बात का खुलासा किया.
महिलाओं ने रेप करने के लिए उकसाया
शख्स ने बताया कि उस दिन भीड़ में कई महिलायें भी शामिल थी. उन महिलाओं ने ही भीड़ में मौजूद मर्दों से उनसे दुष्कर्म करने के लिए उकसाया था. उसके बाद दरिंदो के द्वारा लड़कियों के साथ कुकर्म किया गया. हैवानियत के बाद लड़कियों के बाल कटे हुए पाए गए और उन्होंने उनके शरीर पर कपड़ा तक नहीं छोड़ा. इस मामले को लेकर पीड़ितों के परिवार के द्वारा 16 मई को प्राथमिकी दर्ज करवाई गयी.
चार लोगों की हुई है गिरफ्तारी
सोशल मीडिया पर वायरल हुए विडियो (Manipur Viral Video) ने सभी को हिला कर रख दिया है. विडियो में 2 महिलाओं को दिन में खुलेआम नग्न कर परेड कराया जा रहा है. महिलाओं के साथ पुरुषों की भीड़ चलती दिखाई दे रही है. भीड़ में चल रहे वहसी दरिंदा लड़की को थप्पड़ मार रहे हैं, जबरदस्ती उसके प्राइवेट पार्ट छू रहे हैं. विडियो वायरल होने के बाद मणिपुर पुलिस (Manipur Police) एक्शन में आई.
इस घटना में शामिल 4 लोगों को अभी तक गिरफ्तार किया जा चूका है. वही इसके बाद से राज्य में हिंसा अपने चरम पर पहुँच गयी है. बताया जा रहा है कि शनिवार को चुराचांदपुर और इंफाल के पास मैतेई (Meitei Community) और कुकी समुदाय (Kuki Community) के बीच पूरी रात भर फायरिंग होने की घटना सामने आई है. इस हमले में ऑटोमैटिक रायफल्स, पॉम्पी गन्स और अन्य विस्फोटकों का इस्तेमाल किया किया गया है. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है. इसके बावजूद कई इलाकों में लगातार फायरिंग हो रही है.
यह भी पढ़ें : Manipur : कई घरों को जलाया, हिंसा चरम पर, मिजोरम से मेतैई का पलायान, जानिए वायरल विडियो के बाद अब तक क्या-क्या हुआ?