April 24, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

बेन स्टोक्स को खरीदे जाने से काफी खुश है महेंद्र सिंह धोनी, बनाया जा सकता है टीम का अगला कप्तान

0
Ben Stokes

IPL 2023 Auction: इंग्लैंड के धाकड़ खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने भारी भरकम राशि देकर अपने साथ जोड़ा. ऑक्शन के दौरान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) का नाम आते ही फ्रेंचाईजियों के बीच गहमा-गहमी बढ़ गई.

लखनऊ सुपर जॉइंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने बेन स्टोक्स को अपने खेमे में शामिल करने के लिए करोड़ों तक पीछा किया. हालांकि अंत में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने उन्हें 16.25 करोड़ की बोली लगाकर अपने पाले में जोड़ा.

महेंद्र सिंह धोनी ने दी प्रतिक्रिया

Ben Stokes

बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को टीम में शामिल किए जाने के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. जिसका खुलासा टीम के सीईओ काशी विश्वनाथ ने किया है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि, स्टोक्स चेन्नई के अगले कप्तान होंगे.

धोनी और स्टोक्स इससे पहले साल 2016-17 में राईजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए एक साथ खेल चूके हैं. ऑक्शन के बाद सीएसके के सीईओ ने बताया कि बेन स्टोक्स के चुने जाने से एम एस धोनी काफी खुश थे. ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक उन्होंने कहा,

बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को हासिल करके हम काफी एक्साइटेड हैं और काफी लकी रहे कि वो आखिर में ऑक्शन के लिए आए. हमें एक ऑलराउंडर की तलाश थी और एम एस धोनी काफी खुश हुए कि हमें स्टोक्स मिल गए हैं. बेन स्टोक्स कप्तानी कर सकते हैं लेकिन इसको लेकर फैसला एम एस धोनी ही करेंगे.

शानदार रहा है आईपीएल करियर

Ben Stokes

स्टोक्स (Ben Stokes) ने 2019 वनडे वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022)  में इंग्लैंड को चैम्पियन बनाने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी. स्टोक्स की गिनती विश्व के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडरों में होती है. आईपीएल में भी उनका अभी तक का प्रदर्शन शानदार रहा है.

आईपीएल में उन्होंने अब तक कुल 43 मैच खेले हैं. जिसमें, उनके नाम 920 रन दर्ज है. इस दौरान उन्होंने दो शतक और दो अर्धशतक भी लगाए हैं जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 28 विकेट झटके हैं. इंडियन प्रीमियर लीग में जब भी ऑक्शन का आयोजन हुआ हैं, स्टोक्स हमेशा हॉट टॉपिक रहे हैं.

यह भी पढ़ें : रोमांचक मोड़ पर पहुंचा मीरपुर टेस्ट मैच, टीम इंडिया को जीत के लिए बनाने होंगे 100 रन, बांग्लादेश को 6 विकेट की जरुरत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *