April 25, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

महेंद्र सिंह धोनी का जब इंग्लैंड में हुआ था भूतों से सामना, डर के मारे करवा लिया था रूम चेंज

0
Mahendra Singh Dhoni
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने हाल ही में बतौर कप्तान पांचवी आईपीएल ट्राफी अपने नाम की. उनकी चर्चा हमेशा से तूफानी बल्लेबाजी और विकेट के पीछे से उनके कारनामों को लेकर होती रही है. लेकिन आज मै आपको उनके साथ घटी ऐसी घटना के बारे मे बताने जा रहा हूँ जिसे सुनकर आप विश्वास नही कर पाओगे.
दरअसल, टीम इंडिया को हमेशा संकट से निकालने वाले धोनी (Mahendra Singh Dhoni) एकबार खूद काफी बड़े संकट मे फँस गए थे. दरअसल धोनी का सामना एक भूत से हुआ था, जिसे देख धोनी काफी डर गए थे. विश्वास नही हुआ ना, तो आगे पढ़िये.

लंदन मे हुआ था भूतों से सामना

Mahendra Singh Dhoni
साल 2014 में 5 टेस्ट, 5 वनडे और एक टी-20 इंटरनेशल मैचों की (IND vs ENG) सीरीज के लिए भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर गयी थी. इस दौरान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के साथ एक डरावनी हरकत तब हुई जब लंदन के एक होटल मे उनका सामना भूतों से हुआ. जिसे देख धोनी काफी डर और घबरा गए थे.
इंग्लैंड टूर के लॉर्ड्स में हुए टेस्ट मैच के दौरान एमएस धोनी टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों के साथ लंदन के लैंघम होटल में ठहरे हुए थे. इस होटल के एक कमरे में एमएस धोनी अकेले आराम कर रहे थे.
तभी उन्होंने देखा कि रूम का दरवाजा अचानक धीरे से खुल रहा था, जिससे वो काफी सहम गए. लेकिन, फिर उन्होंने इसे अपनी गलतफहमी मान के दरवाजा बंद करके सो गए. लेकिन जब अगले दिन भी कुछ एसी ही घटना दुबारा उनके साथ घटी. तो उन्होंने फिर अपना रूम चेंज करवा लिया था.

टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ भी घटी थी घटना

Mahendra Singh Dhoni
महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) इकलौते खिलाड़ी नहीं थे जिनका लंदन के होटल में भूतों से सामना हुआ था. लॉर्ड्स में 95 रन की हार झेलने के बाद इंग्लिश खिलाड़ियों को भी कमरे में भूत दिखा था.
इस होटल के बारे में अक्सर ऐसा सुनने को आया है कि हारने वाली टीम के प्लेयर्स को होटल में अंजान साया दिखता है. इंग्लैंड के इस टूर पर टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था. भारत को टेस्ट सीरीज में 3-1, वनडे सीरीज में 3-1 और टी-20 इंटरनेशल सीरीज में 1-0 की करारी शिकस्त मिली थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *