शिंदे गुट के इन 2 सांसदों को मिलेगी मोदी कैबिनेट में जगह

Maharashtra News : हाल ही में महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे सरकार ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया है. जिसके बाद अब इसकी आशंका जताई जा रहीं है कि जब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी कैबिनेट का विस्तार करेंगे, तब एकनाथ गुट को केंद्र की मोदी सरकार में दो मंत्रिपद दिए जाएंगे, जिसमें एक कैबिनेट और एक राज्यमंत्री बनाए जाएंगे.
राहुल और जाधव को बनाया जा सकता है मंत्री
Maharashtra News : प्रधानमंत्री की कैबिनेट में शिंदे गुट के दो सांसदों को जगह दी जाएगी. बता दें कि मुंबई साउथ सेंट्रल से सांसद राहुल शेवाले और विदर्भ के बुलढाणा से प्रतापराव जाधव को मंत्री बनाया जा सकता है.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को अपने दो सदस्यीय मंत्रिमंडल का विस्तार किया था. उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के 41 दिनों के बाद 18 मंत्रियों को अपने मंत्रिमंडल में शामिल किया था. राज्य के मंत्रिमंडल में 18 मंत्रियों को शामिल किया गया, जबकि उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महत्वपूर्ण गृह विभाग का प्रभार संभाला.
नए मंत्रियों को जल्द सौंपे जाएंगे विभाग
Maharashtra News : आज शनिवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य में नव नियुक्त मंत्रियों को जल्द उनके विभाग सौंपे जाएंगे. साथ ही उन्होंने चंद्रशेखर बावनकुले को बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई का अध्यक्ष नियुक्त होने पर बधाई भी दी.
यह भी पढ़े- 15 अगस्त के लिए जारी हुआ अलर्ट, पाकिस्तान से आई है आइईडी और एके-47