नर्मदा नदी में गिरी बस, 13 लोगों की हुई मौत, सरकार ने मुआवजा देना का किया ऐलान

Madhya Pradesh Bus Accident
Madhya Pradesh Bus Accident: मध्य प्रदेश के धार जिले में नर्मदा नदी के पुल पर सुबह तड़के बड़ा हादसा हो गया. जिस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भी दुःख जताया है. बता दें कि महाराष्ट्र राज्य परिवहन की एक बस इंदौर से अमलनेर की ओर जा रही थी, जो खलघाट के पुल पर ओवरटेकिंग करते वक्त रेलिंग से टकरा गई और रेलिंग तोड़ते हुए नीचे नदी में गिर गई.
फिटनेस सर्टिफिकेट एक्सपायर होने से पहले हुआ हादसा
खलघाट में एमएसआरटीसी (MSRTC) की एक बस अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ नदी में गिर गई, जिससे उसमें सवार 13 यात्रियों की मौत हो गई. इसके अलावा कई घायलों को नदी से निकाला गया है लेकिन ड्राइवर और कंडक्टर का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. एमएसआरटीसी के अधिकारियों ने बताया कि बस सोमवार सुबह 7.30 बजे मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से महाराष्ट्र के जलगांव जिले में स्थित अमालनेर के लिए रवाना हुई थी.
गौरतलब है कि घटना (Madhya Pradesh Bus Accident) के बाद सोमवार दोपहर में महाराष्ट्र के सड़क परिवहन मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया,
“दुर्घटना का शिकार हुई बस 10 साल पुरानी थी और इसका फिटनेस प्रमाणपत्र अगले 10 दिनों में समाप्त होने वाला था.”
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जताया दुःख
धार, मध्य प्रदेश में हुए बस हादसे में अनेक यात्रियों के हताहत होने से गहरा दुःख हुआ है। इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।
— President of India (@rashtrapatibhvn) July 18, 2022
25 फीट नीचे नदी में गिरी बस की दुर्घटना (Madhya Pradesh Bus Accident) पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी शोक प्रकट किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा,
धार, मध्य प्रदेश में हुए बस हादसे में अनेक यात्रियों के हताहत होने से गहरा दुःख हुआ है. इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं. मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
सरकार ने मुआवजा देना का किया ऐलान
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने नर्मदा नदी में बस गिरने की घटना पर दुःख जताया है और हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा दिए जाने की घोषणा की है. वहीं, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी राज्य सरकार की ओर से पीड़ित परिवारों (Madhya Pradesh Bus Accident) को 4-4 लाख रुपये की राहत राशि देने की बात कही है.
ये भी पढ़े- राष्ट्रपति चुनाव में कौन डालता है वोट, किसके वोट की कितनी होती है अहमियत ? समझें पूरी प्रक्रिया