Jaipur BJP Protest: lumpy virus से पशुओं की मौत पर गहलोत सरकार को घेरने की कोशिश, पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं में हुई झड़प

Jaipur BJP Protest: देश के कई हिस्सो में इस समय लंपी वायरस (lumpy virus) का कहर जारी है. जिसके कारण कई हजार पशुओं की मौत हो चुकी है. जिसको देखते हुए बीजेपी ने आज जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है. प्रदर्शन के दौरान विधानसभा जाते समय पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई है. बीजेपी राजस्थान अध्यक्ष सतीश पूनिया भी प्रदर्शन में मौजूद थे. बता दें कि बीजेपी लंपी वायरस (lumpy virus) को मुद्दा बनाकर राजस्थान की कांग्रेस सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है.
सरकार को घेरने की कोशिश
#WATCH | A huge crowd of BJP members gather in protest in Rajasthan's Jaipur over the death of thousands of cattle in the state due to lumpy skin disease pic.twitter.com/8WpMtW3n1O
— ANI (@ANI) September 20, 2022
आपको बता दें कि बीजेपी की ओर से कल सोमवार को ही इस विरोध प्रदर्शन की तैयारी की गई थी. जिसमें जयपुर के साथ ही आसपास क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं से विधानसभा की तरफ कूच करने की बात कही गई थी. इसके साथ ही सदन के बाहर और अंदर दोनों ही जगहों पर लंपी वायरस (lumpy virus) समेत अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने की योजना बनाई गई थी. मामले में बीजेपी विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा था कि-
लम्पी बीमारी से राजस्थान में लाखों गोवंश मौत के काल मे समा गए हैं। राजस्थान सरकार ना तो सही सरकारी आंकड़े बता रही हैं बल्कि मृत गौवंशो को खुले में फेंका जा रहा। ऐसे है राजस्थान में गौमाता के हाल।#गाय_बचाओ_गहलोत_सरकार
— Vasudev Devnani (@VasudevDevnani) September 20, 2022
“राज्य सरकार केंद्र सरकार से कह रही है कि लंपी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करे, लेकिन वो खुद इसे आपदा घोषित नहीं कर रही है. देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार अपनी जिम्मेदारी से भागना चाहती है. लंपी वायरस के कारण लाखों गोवंश की मौत हो चुकी है. वहीं, राजस्थान सरकार सही आंकड़ा भी नहीं बता रही है. इससे पहले कोरोना काल के वक्त भी वो प्रदेश की जनता को संभाल नहीं पाए थे और अब गोवंश को भी संभाल नहीं पा रहे हैं.”
राजस्थान में सबसे अधिक पशुओं की मौत
बता दें कि लंपी वायरस (lumpy virus) देश के कई राज्यों में कहर बरपा रहा है. इसके कारण राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश समेत कई राज्यों में लाखों पशुओं की जान जा चुकी है. वहीं, इस वायरस से सबसे ज्यादा पशुओं की मौत राजस्थान में हुई है. हालात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि राजस्थान के बीकानेर में हर दिन लगभग 300 गायों की मौत हो रही है.
माना जा रहा है कि अकेले राजस्थान में ही अब तक इस वायरस ने हजारों पशुओं की जान ले ली है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान में इस संक्रमण से अब तक 45 हजार से अधिक पशुओं की मौत हो चुकी है. इससे करीब साढ़े 10 लाख पशु संक्रमित हुए हैं.
कैसे फैलता है लंपी वायरस?
पशु चिकित्सक डॉ. अखिलेश पांडे (Dr. Akhilesh Pandey) ने बताया कि सबसे पहले लंपी वायरस (lumpy virus) दक्षिण अफ्रीका में रिपोर्ट पाया गया था, जो भारत में एक दो वर्ष पहले आया है. उन्होंने बताया कि लंपी वायरस पहले घातक नहीं था. इस बार इसने अपना वेरिएंट में बदलाव किया है, जिस कारण ये घातक हो गया है. उन्होंने बताया कि लंपी वायरस मक्खी, मच्छर, कीट, छीचड़े द्वारा संक्रमित गाय को काटने के बाद दूसरी गाय को काटने पर उसमें लंपी वायरस प्रवेश कर जाता है. जिन गायों में प्रतिरोधक क्षमता कम होती है और सही समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण वह सर्वाइव नहीं कर पाती हैं और उनकी मौत हो जाती है.