April 25, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Love Jihad: लखनऊ में धर्म बदलने और शादी से इंकार करने की सजा मौत, सूफियान ने निधि गुप्ता को चौथी मंजिल से फेंका नीचे

0
Sufiyan Nidhi Love Jihad

Love Jihad: दिल्ली में श्रद्धा मर्डर केस का मामला अभी तक पूरी तरह से सुलझा भी नहीं है, कि लव जेहाद (Love Jihad) के एक और मामले ने सबकों चौंका दिया. पूरा मामला लखनऊ के दुबग्गा डूडा कालोनी का है. जहां, जबरन धर्म परिवर्तन (Love Jihad) के नाम पर सूफियान नामक शख्स ने निधि नाम की लड़की को चौथी मंजिल से फेंक दिया. जिसकी ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद से आरोपी सूफियान फरार बताया जा रहा है.

 चौथी मंजिल से फेंका नीचे

खबरों के मुताबिक सूफियान ने निधि को प्रेम के जाल में फंसाकर उसका ब्रेन वॉश कर धर्म बदलवाने (Love Jihad) की कोशिश कर रहा था. लेकिन जब निधि धर्म परिवर्तन के लिए राजी नहीं हुई तो, सूफियान ने निधि को चौथी मंजिल से नीचे फेंक देता है. जिससे निधि को गंभीर चोट आती है.

आसपास के लोग निधि को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराते हैं, जहां गंभीर चोट होने की वजह से उसकी मौत हो जाती है. पुलिस छानबीन में यह भी पता चला है कि इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में सूफियान निधि की खबर लेने भी आया था. लेकिन वह निधि के मौत की खबर सुनकर वहां से फरार हो गया.

शादी के लिए बना रहा था दबाव

Sufiyan Nidhi Love Jihad

लव जेहाद (Love Jihad) मामले में संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था पीयूष मोर्डिया ने बताया कि-पिछले कुछ महीने से सूफियान निधि का पीछा कर रहा था. दोनों परिवार के लोगों को इस मामले की जानकारी थी. उन्होंने बताया कि निधि के घरवालों ने इस संबंध में पुलिस से कोई शिकायत नहीं की थी. दोनों परिवार आपस में बातचीत कर मामले को सुलटा देना चाहते थे.

वहीं, घटना के बाद लड़की के परिवार ने सूफियान पर हत्या और जबरन धर्म परिवर्तन (Love Jihad) का केस दर्ज कराया है. निधि के परिवार का आरोप है कि सूफियान उनकी बेटी का धर्म बदलना चाहता था. वो कई दिनों से उसे परेशान कर रहा था और साथ ही शादी के लिए दबाव बना रहा था.

वहीं, घटना (Love Jihad) के बाद आरोपी को पकड़ने और जांच के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई है. गठित टीम सूफियान को गिरफ्तार करने के लिए छानबीन में जुटी हुई है. इस बीच एक टीम उसके फ्लैट पर भी पहुंची थी. जहां ताला लटका हुआ था. इस दौरान पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम भी मौजूद थी, जिसने घटनास्थल का मुआयना किया साथ ही जहां से निधि नीचे फेंका गया था उस जगह की भी जांच की.

ये भी पढ़ें- इंडोनेशिया ने भारत को सौंपी G-20 Summit की अध्यक्षता, पीएम मोदी ने कहा- समावेशी, महत्वाकांक्षी और निर्णायक होगा शिखर सम्मेलन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *