December 8, 2023

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

प्रगति मैदान इलाके में लंबा ट्रैफिक जाम, करें एडवाइजरी का पालन

0
Pragati Medan Traffic

Pragati Medan Traffic

Delhi: दिल्ली के प्रगति मैदान में ट्रेड फेयर का आगाज हो चुका है। ऐसे में अगर आप भी दिल्ली (Delhi) के प्रगति मैदान इलाके के आसपास रोज आते-जाते हैं तो अगले दो हफ्ते आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है और ट्रैफिक जाम झेलना पड़ सकता है। अगरआप इस ट्रैफिक जाम से बचना चाहते हैं तो आपको दिल्ली पुलिस द्वारा जारी की गई एडवाइजरी का ध्यान रखना होगा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित होने वाले दो सप्ताह लंबे इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर को लेकर एडवाइजरी जारी की है।

क्या कहती है ट्रैफिक एडवाइजरी?

एडवाइजरी के मुताबिक, 14 से 27 नवंबर तक प्रगति मैदान में इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर आयोजित किया जा रहा है। फेयर में हर दिन लगभग 40,000 लोगों के पहुंचने की संभावना है और वीकेंड और छुट्टियों के दौरान भीड़ की संख्या हर दिन लगभग एक लाख हो सकती है। ऐसे में प्रगति मैदान के इलाके में भीड़ बढ़ना तय है।

इन रास्तों पर हो सकता है ट्रैफिक जाम

Also Read: Delhi Pollution: छठ पर्व से पहले यमुना का हाल-बेहाल, जहरीले झाग से बढ़ी भक्तों की टेंशन

ट्रेड फेयर के दो हफ्ते के दौरान मथुरा रोड, भैरों मार्ग, रिंग रोड, शेरशाह रोड और पुराना किला रोड पर ट्रैफिक जाम रह सकता है। इसके चलते प्रगति मैदान से होकर गुजरने वाले लोगों से इन रास्तों पर जाने से बचने का अनुरोध किया गया है ताकि ट्रैफिक की परेशानी से बचा जा सके। मथुरा रोड और भैरों मार्ग पर किसी भी वाहन को कहीं भी रुकने या पार्क करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और विजिटर्स को अपने वाहन को शेरशाह रोड, पुराना किला रोड, भगवान दास रोड और तिलक मार्ग पर पार्क करने की भी अनुमति नहीं दी जाएगी।

एडवाइजरी का पालन न करने वालों पर होगा एक्शन

अगर इन सड़कों पर वाहन पार्क किए गए तो इन्हें हटा दिया जाएगा और अनुचित पार्किंग और कानूनी निर्देशों की अवज्ञा के लिए मुकदमा चलाया जाएगा। एडवाइजरी में कहा गया है कि उठाए गए वाहनों को नेशनल स्टेडियम की पार्किंग में गेट नंबर 5 पर पार्क किया जाएगा।

अंडरग्राउंड पार्किंग की भी मिलेगी सुविधा

प्रगति मैदान पुनर्निमाण का काम पूरा होने के बाद लोगों को अंडरग्राउंड पार्किंग की भी सुविधा मिलेगी। भैरों मार्ग और मथुरा रोड से अंडरग्राउंड पार्किंग के लिए वाहन सीधे जा सकेंगे। ये पार्किंग विजिटर्स के लिए है, जो तय कीमत के बाद मिलेगी।

Also Read: दिल्ली में छठ पर बने 900 से ज्यादा तालाब, स्वास्थ्य मंत्री बोले “मिलेंगी सारी सुविधाएं”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *