April 18, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

47 वर्षीय Liz Truss बनी ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री, करीबी मुकाबले में भारतीय मूल के ऋषि सुनक को हराया

0
Liz Truss

Liz Truss Britain PM: ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद के लिए हुए चुनाव में लिज ट्रस (Liz Truss) ने जीत दर्ज की है. वह भारतीय मूल के सांसद ऋषि सुनक (Rishi Sunak) को करीबी मुकाबले में हराने में कामयाब रही. 47 वर्षीय लिज ट्रस (Liz Truss) मंगलवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगी. लिज ट्रस ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री होंगी. इससे पहले थेरेसा मे और मार्गरेट थैचर प्रधानमंत्री रह चुकी हैं.

चुनाव जीतने के बाद कही ये बात

Liz Truss

चुनाव जीतने के बाद लिज ट्रस (Liz Truss) ने कहा कि-मैं एक बोल्ड प्लान पेश करूंगी. उन्होंने यह दावा किया कि वह करों में कटौती और ब्रिटिश अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए एक बेहतर योजनाओं के तहत काम करेंगी.

लिज ने कहा कि वे ऊर्जा संकट और एनएचएस पर काम करेंगी. उन्होंने आगे कहा कि- “हम सभी अपने देश के लिए काम करेंगे और मैं यह सुनिश्चित करती हूं कि हम सभी अपनी कंजर्वेटिव पार्टी की सभी शानदार प्रतिभाओं का उपयोग करें और हम 2024 में कंजर्वेटिव पार्टी के लिए एक बड़ी जीत हासिल करेंगे.” बता दें कि लिज ट्रस को प्रधानमंत्री चुनाव में कुल 81,326 वोट वहीं, ऋषि सुनक को 60,399 वोट मिले.

नया टैक्स लगाने से किया इंकार

Liz Truss

बता दें कि लिज ट्रस (Liz Truss) कंजर्वेटिव पार्टी के अंदर एक लोकप्रिय नेता हैं. पार्टी के कई सांसदों का मानना है कि लिज ट्रस जमीन से जुड़ी हुई हैं. पार्टी की वेबसाइट पर हर मामले में वह अन्य नेताओं के मुकाबले टॉप पर नजर आती थीं. इसके साथ ही वह ट्रेड मिनिस्टर भी रह चुकी हैं. वहीं, चुनाव कैंपेन के समय से ही ट्रस काफी आगे चल रही थीं.

उन्‍होंने यह वादा किया था कि अगर वह चुनाव जीतती हैं तो फिर वह कई आर्थिक बदलावों को आगे बढ़ाएंगी, जिसमें टैक्‍स कटौती से लेकर ऊर्जा पर मिली छूट को बंद करना अहम होगा. साथ ही ट्रस ने किसी भी नए टैक्‍स को लगाने से इंकार कर दिया. जिससे महंगाई को नियंत्रित किया जा सके.

बोरिस जॉनसन ने दिया था पीएम पद से इस्तीफा

boris johnson

बता दें कि, ब्रिटेन के नए पीएम पद के लिए चुनाव जुलाई में शुरू हुआ था. उस समय तत्कालिन ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके पीछे उनकी सरकार में हुए कई घोटालें और कई मंत्रियों का इस्तीफा देना था. जिसके बाद जॉनसन ने पीएम पद छोड़ने की घोषणा की थी. उनके इस्तीफे के बाद करीब दो महीने बाद अब ब्रिटेन को लिज ट्रस (Liz Truss) के रुप में उन्हें उनका नया प्रधानमंत्री मिला है.

सरकार का करेंगे सहयोग – ऋषि सुनक

Rishi Sunak
चुनाव हारने के बाद जब ऋषि सुनक (Rishi Sunak) से उनकी भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं कंजर्वेटिव सरकार और लिज ट्रस (Liz Truss) की हर तरह से सहयोग करने के प्रति आशान्वित हूं.’’ ये पूछे जाने पर कि हारने की स्थिति में क्या वह कुछ वर्ष बाद फिर से 10 डाउनिंग स्ट्रीट (10 Downing Street) के शीर्ष पद के लिए मैदान में दूसरी बार उतरने पर विचार करेंगे, इस पर उन्होंने कहा, ‘‘हमने अभी-अभी इस अभियान को समाप्त किया है और मुझे इससे उबरने की आवश्यकता होगी.’’

ये भी पढ़ें- Manish Sisodia का CBI अधिकारी जितेंद्र की मौत को लेकर बड़ा दावा, कहा- मुझे गिरफ्तार करने के लिए उसपर बनाया जा रहा था दबाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *