April 24, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

आकाशीय बिजली गिरने से 14 लोगों की हुई मौत, यूपी के मुख्यमंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान

0
Lightening In UP

यूपी में बिजली गिरने से 14 लोगों की मौत

Lightening In UP : मानसून के इस मौसम में बारिश से लोगों को जहां एक तरफ भीषण गर्मी से राहत मिली है, तो वहीं कई राज्यों में बारिश से आम जनता परेशान है. कहीं बाढ़ आ गई है तो कहीं बिजली (Thunder Stroke) गिरने से लोगों की मौत हो रही है. बता दें कि उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल हुए है.

बिजली गिरने से 16 लोग हुए घायल

Lightening In UP

उत्तरप्रदेश के विभिन्न जिलों में बुधवार को बारिश के बीच बिजली गिरने (Lightening In UP) से 14 लोगों की मौत हो गई  है व 16 अन्य झुलस कर घायल हुए है. बता दें कि आकाशीय बिजली गिरने से बांदा में सबसे ज्यादा चार लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा फतेहपुर में दो और बलरामपुर,चंदौली, बुलन्दशहर,रायबरेली, अमेठी,कौशाम्बी, सुल्तानपुर,और चित्रकूट में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

मुख्यमंत्री योगी ने घटना पर जताया दुख

Lightening In UP : उत्तरप्रदेश सरकार की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Aadityanath) ने बिजली के कारण हुई मौत पर दुख व्यक्त करते हुए संबंधित जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता उपलब्ध कराएं.

साथ ही मुख्यमंत्री (Chief Minister Yogi Aadityanath) ने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाए. और घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश भी दिए हैं. गौरतलब है कि करीब एक महीने तक मानसून के बाद बुधवार को उत्तर प्रदेश के अनेक हिस्सों में झमाझम बारिश हुई.

यह भी पढ़े- करीब चार घंटे चला एनकाउंटर हुआ खत्म, पुलिस ने दिखाया विक्ट्री का निशान, मारा गया मूसेवाला हत्याकांड का आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *