Liger Trailer: विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘लाइगर’ ने इंटरनेट पर मचाई धूम, 24 घंटे में मिले इतने मिलियन व्यूज

Liger Trailer: साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) और अनन्या पांडे (Ananya Pandey) की फिल्म ‘लाइगर’ (Liger) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यही वजह है कि कल यानी शुक्रवार को फिल्म का ट्रेलर (Liger Trailer) रिलीज होते ही इसने इंटरनेट पर धूम मचा दी। लाइगर के ट्रेलर को रिलीज हुए अभी मात्र 24 घंटे बीते हैं, लेकिन इसने यूट्यूब (YouTube) पर 50 मिलियन से ज्यादा व्यूज (50 Million Views) हासिल कर लिए।
24 घंटे में 50 मिलियन से ज्यादा व्यूज
फिल्म लाइगर (Liger) के निर्देशक पुरी जगन्नाथ के प्रोडक्शन हाउस पुरी कनेक्ट्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में लाइगर के ट्रेलर (Liger Trailer) की झलक के साथ ही कल इवेंट के दौरान के कुछ फुटेज भी हैं। जिसमें फैंस और फिल्म की टीम ट्रेलर के लॉन्च इवेंट पर खुशी से झूमती नजर आ रही है।
वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है- “लाइगर के ट्रेलर ने देश को हिला कर रखा दिया। 24 घंटे में 50 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले। यूट्यूब पर नंबर एक पर ट्रेंड कर रहा है। इसे हम कहते हैं- HAVOC।”
देशभर में मिल रहा जबरदस्त रिस्पांस
कल यानी 21 जुलाई को फिल्म लाइगर का ट्रेलर लॉन्च बड़े पैमाने पर हैदराबाद और मुंबई में लॉन्च किया गया। फिल्म के ट्रेलर को देशभर से बहुत ही शानदार रिस्पांस मिला है। फिल्म के सिर्फ हिंदी ट्रेलर की बात करें तो इसने अकेले ही 30.20 मिलियन 24 घंटे में हासिल कर लिए थे। वहीं तेलुगू में फिल्म को 16 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले।
फिलहाल, फिल्म की बात करें तो इसमें विजय देवरकोड़ा एक बॉक्सर की भूमिका में दिखेंगे। अनन्या पांडे फिल्म में विजय की लेडी लव के तौर पर नजर आएंगी। ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसे पुरी जगन्नाथ ने डायरेक्ट किया है और करण जौहर ने इसका निर्माण किया है। यह फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें- अतरंगी कपड़ों के बाद अब बिना कपड़ों के रणवीर सिंह, न्यूड होकर करवाया फोटोशूट, मची खलबली, देखें फोटोज