March 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Mulayam Singh Yadav को ICU में दी जा रही हैं जीवन रक्षक दवाइयां, मुलायम की सुध लेने अस्पताल पहुंचे थे तेजस्वी और लालू प्रसाद यादव

0
Mulayam Singh Yadav

Mulayam Singh Yadav: पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का इलाज गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में चल रहा है. इस बीच बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मुलायम सिंह यादव की सेहत के बारे में अपडेट देते हुए कहा कि- उनकी तबीयत में पहले की अपेक्षा थोड़ा सुधार हुआ है. बता दें कि कल 5 बुधवार को तेजस्वी लालू प्रसाद यादव के साथ मुलायम से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे थे.

पिछले सप्ताह अस्पताल में हुए थे भर्ती

दरअसल तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि- मैं और लालू जी अस्पताल गए थे, मुलायम जी की तबीयत में थोड़ा सुधार है. वहां अखिलेश यादव से मुलाकात हुई और नेता जी (मुलायम सिंह यादव) की तबीयत के बारे में बातचीत हुई.

बता दें कि मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को पिछले सप्ताह 2 अक्टूबर को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद उन्हें डॉक्टर ने शुरु में डॉयलिसस पर रखा. जिसके कुछ देर बाद उन्हें डॉक्टरों ने आईसीयू में रखा. जहां 5 विशेष डॉक्टरों की टीम उनकी लगातार देखभाल कर रही है.

दी जा रही हैं जीवन रक्षक औषधियां

वहीं, बुधवार की शाम सपा ने ट्वीट करते हुए मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के मेडिकल बुलेटिन की जानकारी दी थी. जिसमें कहा गया था कि सपा सरंक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है. उन्हें जीवन रक्षक औषधियां दी जा रही है. विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम उनका उपचार कर रही है.

बता दें कि मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की तबीयत काफी लंबे समय से खराब चल रही है. वहीं, 2 अक्टूबर को उनका स्वास्थ्य खराब होने के बाद उन्हें एक बार फिर मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां शुरुआती इलाज के बाद डॉक्टरों ने उन्हें निमोनिया होने की बात बताई. वहीं, कुछ देर बाद उन्हें सीने में जकड़न की भी समस्या बताई गई. इसके साथ यह भी बताया गया कि मुलायम सिंह यादव की दोनों किडनियां अच्छी तरह से काम नहीं कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- Yogi Adityanath ने अपने हाथों से पिलाया चण्डी और भवानी को दूध, नवरात्रि के दिन कन्याओं की पूजा कर पखारा पांव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *