वेस्टइंडीज के धाकड़ खिलाड़ी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, भारतीय टीम को दे चूका है गहरा जख्म

खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट यानी की टी20 क्रिकेट की सबसे मजबूत टीमों में से एक और 2 बार की चैम्पियन वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के धाकड़ ऑलराउंडर लेंडल सिमंस (Lendl Simmons) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला कर लिया है. उनके संन्यास के फैसले की पुष्टि कैरेबियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी त्रिनबगो नाइट राइडर्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किया. दायें हाथ के ताबड़तोड़ बल्लेबाज और मध्यम गति के गेंदबाज सिमंस (Lendl Simmons) का करियर चोटों से काफी प्रभावित रहा.
टेस्ट और वनडे में नहीं हो पाए ज्यादा सफल
25 जून 1985 को त्रिनिदाद में जन्में लेंडल सिमंस (Lendl Simmons) ने 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैच में वेस्टइंडीज के लिए अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. जबकि टेस्ट क्रिकेट में पहली बार खेलने का मौका उन्हें साल 2009 में मिला था. हालाँकि, वनडे और टेस्ट क्रिकेट में वो ज्यादा सफल नहीं हो पाए.
उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2011 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला. अपने 2 साल के करियर में उन्होंने केवल 8 टेस्ट मैचों में ही हिस्सा लिया. इस दौरान सिमंस ने 17.38 की औसत से 278 रन बनाए. बात अगर वनडे क्रिकेट की करे तो, उन्होंने अपना आखिरी मैच 2015 में खेला था. उसके बाद से वो खराब फॉर्म और चोट के कारण हमेशा के लिए टीम से बाहर हो गए. उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 68 वनडे मैचों में 31.58 की औसत से 1958 रन बनाए। वह अपने वनडे करियर में सिर्फ दो शतक लगा सके.
टी20 क्रिकेट में कमाया काफी नाम
टेस्ट और वनडे क्रिकेट के मुकाबले टी20 क्रिकेट में सिमंस (Lendl Simmons) का प्रदर्शन काफी शानदार रहा. सिमंस ने वेस्टइंडीज की ओर से 68 टी20 मैच खेलकर 1527 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 9 अर्धशतक लगाए. साल 2016 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में कैरिबियन टीम को चैम्पियन बनाने में उनका काफी बड़ा योगदान रहा था. भारतीय टीम के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने प्लेयर ऑफ़ द मैच का खिताब भी जीता था.
सिमंस आईपीएल के भी 4 सीजन में हिस्सा ले चूके हैं. जिसमे उनका सवश्रेष्ठ प्रदर्शन साल 2015 में मुंबई इंडियंस के साथ आया था. उस सीजन उन्होंने 13 मैचों में 540 रन बनाए थे. बात अगर उनके पूरे आईपीएल करियर की करें तो, उन्होंने कुल 29 मैच खेलते हुए 1079 रन बनाए. जिसमे एक शतक भी शामिल है.
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप के हीरो ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने का लिया फैसला , इंग्लिश टीम को लगा बड़ा झटका