यहाँ देखे भारत और लीसेस्टरशायर के बीच खेली जाने वाली प्रेक्टिस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग, अपनाना होगा यह तरीका

Leicestershire vs India: इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली एकमात्र टेस्ट मैच 1 जुलाई से एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जाएगा. उसे पहले टीम को 23 जून यानि की आज से लीसेस्टरशायर (Leicestershire vs India) के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलना है. इस मैच से पहले ईसीबी, बीसीसीआई और क्लब ने मिलकर एक अहम् फैसला लिया है. दरअसल सभी खिलाड़ियों को पर्यापत प्रेक्टिस मिल सके, इसके लिए उन्होंने भारतीय टीम के चार खिलाड़ियों को विपक्षी टीम की तरफ से खिलाने का फैसला किया है. आज के इस लेख में हम आपको इस मैच से जुड़ी सभी बड़ी जानकारी बताने जा रहे हैं.
कुछ नए नियमों के साथ खेला जाएगा अभ्यास मैच
इस अभ्यास मैच (Leicestershire vs India) को एक और नए नियम के साथ खेला जाएगा. खिलाड़ियों के वर्कलोड को मैनेज करने के लिए दोनों टीमों के तरफ से 13-13 खिलाड़ियों को खिलाने का फैसला किया गया है. इस मैच में विपक्षी टीम में खेलने वाले चार भारतीय खिलाड़ी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा है. 5 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम फिलहाल 2-1 से आगे चल रही है. भारतीय खेमे में कोरोना की एंट्री के बाद सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला स्थगित कर दिया गया था. ऐसे में भारतीय टीम के पास सीरीज पर कब्जा जमाने का शानदार मौका है.
कब, कहाँ और किस समय खेला जाएगा मैच?
भारत और लीसेस्टरशायर (Leicestershire vs India) के बीच प्रैक्टिस में 23 से 26 जून के बीच ग्रेस रोड, लीसेस्टर में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा.
यहाँ देख सकते हैं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
भारत बनाम लीसेस्टरशायर (Leicestershire vs India) प्रैक्टिस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप लीसेस्टरशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं. टीवी पर इस मैच का लाइव प्रसारण नहीं किया जाएगा.
प्रेक्टिस मैच के लिए इस प्रकार है दोनों टीम
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.
लीसेस्टरशायर सीसीसी: सैम इवांस (कप्तान), रेहान अहमद, सैम बेट्स (विकेटकीपर), नेट बॉली, विल डेविस, जॉय एविसन, लुइस किम्बर, अबी सकांडे, रोमन वॉकर, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा.