प्रेक्टिस मैच में अपनी ही टीम के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे पुजारा और बुमराह सहित कुल 4 भारतीय खिलाड़ी, जाने इसके पीछे की रोचक वजह

LEIC vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाने वाला एकमात्र टेस्ट मैच 1 जुलाई से शुरू होगा. उससे पहले भारतीय टीम को 23 जून यानी की आज से लीसेस्टरशायर खिलाफ अभ्यास मैच (LEIC vs IND) में हिस्सा लेना है. इस मुकाबले में हमे एक बेहद ही ख़ास चीज देखने को मिलने वाली है. दरअसल इस मुकाबले में चार भारतीय खिलाड़ी अपनी ही टीम के खिलाफ खेलने उतरेंगे. अब आपका दिमाग चकरा रहा होगा कि, ये कैसे हो रहा है? तो, आज के इस लेख में हम आपको इसके पीछे की सबसे अहम् वजह बताने जा रहे हैं.
विपक्षी टीम के लिए खेलेंगे चार भारतीय खिलाड़ी
इंग्लिश टीम के खिलाफ प्रेक्टिस के लिए भारतीय टीम ने एक अलग तरह की योजना बनायी है. इसके तहत, भारतीय टीम के चार खिलाड़ी, जसप्रीत बुमराह, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत और प्रसिद्ध कृष्णा विपक्षी टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.
लीसेस्टरशायर क्लब के द्वारा जारी बयान के अनुसार “एलसीसीसी, बीसीसीआई और ईसीबी सभी ने दौरा करने वाले शिविर के चार खिलाड़ियों को रनिंग फॉक्स टीम का हिस्सा बनने की अनुमति देने पर सहमति व्यक्त की है, ताकि यात्रा दल के सभी सदस्यों को स्थिरता (फिटनेस के अधीन) में भाग लेने की अनुमति मिल सके. इसके अलावा क्लब ने यह जानकारी भी दी है कि, इस अभ्यास मैच (LEIC vs IND) में दोनों टीमों की तरफ से 13-13 खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे.
ऐतिहासिक सीरीज जीत के करीब है टीम इंडिया
5 मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) में भारतीय टीम फिलहाल 2-1 से आगे चल रही है. भारत और इंग्लैंड के बीच पुनर्निर्धारित पांचवां टेस्ट 1 जुलाई से 5 जुलाई तक बर्मिघम के एजबेस्टन में शुरू होगा. पहले यह 10 सितम्बर से ओल्ड ट्रेफर्ड में खेला जाना था. लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण इसे उस समय स्थगित कर दिया गया था.हालाँकि पिछले साल के मुकाबले इस साल दोनों टीमों की तस्वीर बिलकुल बदली नजर आ रही है. दोनों ही टीम नए कप्तान और कोच के साथ मैदान पर उतरने जा रही है.