Manohar Parrikar 4th Death Anniversary: गोवा के मुख्यमंत्री रह चुके मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) की आज चौथी पुण्यतिथि है. आज ही के दिन उनका निधन हुआ था. कैंसर जैसी गंभीर बिमारी से लंबी लड़ाई लड़ने के बाद 17 मार्च 2019 को उन्होंने अंतिम सांस ली थी. उस समय मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) कि उम्र 63 साल थी. बता दें कि मुख्यमंत्री के अलावा वह मोदी सरकार में देश के रक्षा मंत्री का दायित्व भी निभा चुके हैं.
गोवा के मोगुसा में हुआ था जन्म
मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) का जन्म 13 दिसंबर सन् 1955 में गोवा के मोगुसा में हुआ था. उनके पिता का नाम गोपालकृष्ण पर्रिकर और माता का नाम राधाबाई पर्रिकर था. उन्होंने बॉम्बे यूनिवर्सिटी से आईआईटी किया था. उनकी पत्नी मेधा का मृत्यु उनकी मृत्यु से पहले ही हो गई थी. वहीं, उनके बच्चों की बात करे तो उन्हें दो बेटे हैं जिनका नाम उत्पल और अभिजीत पर्रिकर है. मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके पसंदीदा नेता थे.

मनोहर पर्रिकर का राजनीतिक करियर
मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) के राजनीतिक करियर की बात करे तो, पर्रिकर 2000 से 2005 तक और 2012 से 2014 तक गोवा के मुख्यमंत्री रहे. बता दें कि 2014 में बीजेपी की भी केंद्र में सरकार बनी. जिसके बाद उन्हें मोदी सरकार में रक्षा मंत्री बनाया गया. जिसके कारण उन्हें अपने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा.
वहीं, साल 2017 में एक बार फिर गोवा में विधानसभा के चुनाव हुए और इन चुनावों में फिर से बीजेपी की जीत हुई. जिसके बाद विधायकों ने अपने राज्य के लिए पर्रिकर को मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव रखा. जिसके चलते पर्रिकर को अपना रक्षा मंत्री पद छोड़ना पड़ा और वो गोवा के मुख्यमंत्री पद को संभालने गोवा वापस आ गए.
बता दें कि मुख्यमंत्री रहते हुए पर्रिकर ने कई साल तक सीएम आवास का इस्तेमाल नहीं किया. इसके साथ ही वह ऐसे पहले मुख्यमंत्री थे जिसने आई आई टी से स्नातक किया हो.
स्कूटर से जाते थे विधानसभा
भारतीय राजनीति में मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) की छवि बेहद ही साफ नेता वाली रही है. आज भी उन्हें उनके कार्यों और ईमानदारी के लिए जाना था. मुख्यमंत्री और रक्षा मंत्री जैसे बड़े पद पर रहने के बाद भी वह बेहद ही सादा जीवन व्यतीत करते थे.
पर्रिकर को कई बार सरकार गाड़ी की बजाय स्कूटर से विधानसभा जाते हुए भी देखा गया था. उनके सादगी भरे जीवन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह बिना किसी सुरक्षा के टी स्टॉल खड़े होकर चाय पीते हुए भी दिखाई दे देते थे. उनके इस सादगी भरे जीवन का विपक्ष भी कायल था.
सीएम योगी ने दी श्रद्धाजंलि
कर्तव्यनिष्ठ राजनेता, पूर्व रक्षा मंत्री, गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री, राष्ट्र के पुनर्निर्माण के लिए जीवनपर्यंत समर्पित रहे 'पद्म भूषण' मनोहर पर्रिकर की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 17, 2023
मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) की पुण्यतिथि पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें याद किया. सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए कहा कि- “कर्तव्यनिष्ठ राजनेता, पूर्व रक्षा मंत्री, गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री, राष्ट्र के पुनर्निर्माण के लिए जीवनपर्यंत समर्पित रहे ‘पद्म भूषण’ मनोहर पर्रिकर की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!” इसके अलावा शिवराज सिंह चौहान और नितिन गडकरी समेत कई अन्य नेताओं ने भी मनहोर पर्रिकर को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी.