Lalu Prasad Yadav ने कहा- सत्ता जाने से पगला गए हैं अमित शाह, विपक्ष को एक मंच पर लाने के लिए कल सोनिया गांधी से मिलेंगे लालू और नीतीश

Lalu Prasad Yadav Targets Amit Shah: गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के बिहार दौरे से राज्य की सियासत गर्म हो गई है. अमित शाह द्वारा नीतीश और लालू पर किए गए हमले के बाद बीजेपी राजद में बयानबाजी तेज हो गई है. अब दिल्ली पहुंचते ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने अमित शाह पर पलटवार करते हुए विवादित बयान दिया है. राजद सुप्रीमो ने आज शनिवार को कहा कि-‘अमित शाह पूरी तरह से पागल हो गए हैं.’
पगला गए हैं अमति शाह-लालू यादव
लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने कहा कि-“अमित शाह (Amit Shah) बिहार में सत्ता चले जाने से पागल हो गए हैं. इसलिए वह इधर-उधर भागे फिर रहे हैं. वह कह रहे हैं कि बिहार में जंगल राज है. गुजरात में रहते हुए उन्होंने क्या किया? जब 2004 में वहां बीजेपी की सरकार थी उस समय वहा जंगल राज था. वहीं, लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उन्होंने कहा कि-हम 2024 में पीएम मोदी को सत्ता से उखाड़ फेंकेंगे.”
विपक्ष को एक मंच पर लाने की कोशिश
लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी को हराने के लिए विपक्षी एकता की आवश्यकता पर जोर दिया है. इसी क्रम में कल 25 सितंबर को लालू और नीतीश दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात कर सकते हैं. बता दें की बिहार में राजद के संग मिलकर सरकार बनाने के बाद से ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्ष को एक साथ एक मंच पर लाने का प्रयास कर रहे हैं. हालही में उन्होंने दिल्ली का दौरा भी किया था. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, शरद पवार समेत अन्य नेताओं से मुलाकात की थी. वहीं, उस समय सोनिया विदेश यात्रा पर थी. जिस कारण उनसे मुलाकात नहीं हो पाई थी.
अमित शाह ने कही थी ये बात
लोकतंत्र की जननी बिहार के पूर्णिया जिले में 'जन भावना महासभा' को संबोधित कर रहा हूँ। https://t.co/Sgs02cDvU8
— Amit Shah (@AmitShah) September 23, 2022
पूर्णिया में आयोजित ‘जन भावना महासभा’ को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा था. संबोधन के दौरान उन्होंने कहा था कि- “उनके इस दौरे से लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) और नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के पेट में दर्द हो रहा है. नीतीश हमें धोखा देकर लालू के गोदी में जा बैठे हैं.
उन्होंने कहा कि- प्रधानमंत्री बनने के लिए नीतीश आरजेडी और कांग्रेस के साथ गए हैं. नीतीश ने राजनीति में कई लोगों को धोखा दिया है.” उन्होंने नीतीश पर तंज कसते हुए कहा था कि- “इस तरह सत्ता के स्वार्थ में दल-बदल करके नीतीश बाबू प्रधानमंत्री बन सकते हैं क्या, बिहार में सरकार चल सकती है क्या? लालू जी सुनिए, नीतीश कल आपको धोखा दे देंगे.”
ये भी पढ़ें- विरोध प्रदर्शन कर रहे PFI समर्थकों ने लगाए ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे, 70 के खिलाफ मुकदमा दर्ज- VIDEO