April 19, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

PFI BAN पर Lalu Yadav और Giriraj Singh आमने-सामने, सिंह ने कहा- ‘बिहार में आप की सरकार हिम्मत है तो RSS को बैन करके दिखाइए’

0
Giriraj Singh Lalu Prasad Yadav

बिहार: केंद्र सरकार द्वारा पीएफआई पर बैन लगाए जाने के बाद इसपर राजनीतिक बयानबाजी जारी है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने पीएफआई पर बैन लगाने पर कहा था कि सबसे पहले आरएसएस पर बैन लगाना चाहिए. जिसपर बीजेपी के फॉयरब्रांड नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने पलटवार किया है. गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को करारा जवाब देते हुए कहा कि यदि आप में हिम्मत है तो बिहार में आरएसएस को बैन करके दिखाइए.

लालू यादव ने की थी RSS को बैन करने की मांग

लालू प्रसाद यादव

दरअसल कल 28 सितंबर को गृह मंत्रालय ने पीएफआई पर 5 साल के लिए बैन लगाने का फैसला किया था. जिसपर मीडिया ने जब पीएफआई बैन पर राजद प्रमुख से प्रतिक्रिया लेनी चाही तो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने कहा कि- सबसे पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को बैन करना चाहिए. उन्होंने आरएसएस को एक हिंदू चरमपंथी संगठन बताते हुए इसे बैन करने की मांग की थी. जिसपर गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने लालू यादव को करारा जवाब दिया है.

गिरिराज सिंह का लालू यादव पर पलटवार

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने लालू यादव के आरएसएस बैन वाले बयान पर जवाब देते हुए कहा कि- बिहार में इस समय आपकी सरकार है. आप में हिम्मत है तो आप बिहार में आरएसएस को बैन कर दो. उन्होंने आगे कहा कि क्या आप कह सकते हैं कि आप पीएफआई के सदस्य हैं? हमें तो आरएसएस का स्वयंसेवक होने पर गर्व है.

गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने एक और ट्विट करते हुए कहा कि- ”लालू यादव जी की याददाश्त कमजोर हो गई है, 1990 में जब वे पहली बार मुख्यमंत्री बने थे, तब वे इस आरएसएस और बीजेपी का गुणगान कर रहे थे, आज वोट बैंक की जरूरत है तो पीएफआई की तारीफ कर रहे हैं”

आरएसएस पर लग चुका है दो बार बैन-लालू यादव

वहीं, लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) भी पीएफआई पर लगे बैन को लेकर आरएसएस पर हमलावर रहे. उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि- पीएफआई की तरह अन्य सभी ऐसे संगठनों पर बैन लगना चाहिए, जो देश में नफरत और द्वेष फैलाने का काम कर रही है. इसमें आएसएस भी शामिल है. उन्होंने आएसएस को पीएफआई से भी बदतर संगठन बताया. लालू यादव ने आगे कहा कि- पहले भी आरएसएस पर दो बार प्रतिबंध लगाया जा चुका है. जब पहली बार इसपर बैन लगाया गया था तब देश के गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार पटेल ने लगाया था. जिसपर Giriraj Singh ने पलटवार किया था.

लालू यादव का ट्वीट – ”PFI की तरह जितने भी नफ़रत और द्वेष फैलाने वाले संगठन हैं सभी पर प्रतिबंध लगाना चाहिए जिसमें RSS भी शामिल है. सबसे पहले RSS को बैन करिए, ये उससे भी बदतर संगठन है.”

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता के परिवार को दी 25 लाख की सहायता राशि, फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई का दिया आश्वासन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *