April 19, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर बोला तीखा हमला, कहा- ”शिशुपाल अभी कर ले 99 गलति मेरे हाथों से होगा उसका उद्धार”

0
Kumar Vishwas Arvind Kejriwal

Kumar Vishwas on Arvind Kejriwal: आम आदमी के पूर्व नेता और मशहूर कवि डॉ. कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर तीखा हमला बोला है. इसके साथ विश्वास ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को भी आड़ों हाथे लिया है. कुमार विश्वास ने केजरीवाल का नाम लिए बिना ही कहा कि- शिशुपाल अभी 99 गलती कर ले. यदि ईश्वर चाहेगा तो उसका उद्धार भगवान श्री कृष्ण मेरे ही हाथों से करवाएंगे. बता दें कि विश्वास के इस बयान के केजरीवाल के गुजरात वाले बयान से जोड़कर देखा जा रहा है. जिसमें केजरीवाल ने खुद को भगवान श्री कृष्ण बताया था.

राजनीतिक मंशा से किया गया था FIR-हाईकोर्ट

बता दें कि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट द्वारा राहत मिलने के बाद यह बयान दिया है. दरअसल पंजाब में आप सरकार बनते ही कुमार विश्वास और बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) के खिलाफ पंजाब पुलिस में एफआईआर दर्ज कराया गया था. दोनों के खिलाफ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ भड़काऊ बयान को लेकर अलग-अलग मामलों में मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसे हाईकोर्ट ने रद्द करते हुए कहा कि दोनों के खिलाफ राजनीतिक मंशा के कारण एफआईआर दर्ज की गई थी.

भगवंत मान और पंजाब को लेकर कही ये बात

कुमार विश्वास भगवंत मान

हाईकोर्ट द्वारा फैसला सुनाए जाने के बाद कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने कोर्ट, वकील और पंजाब की जनता का आभार व्यक्त किया. विश्वास ने कहा, ”फैसले के आखिरी पैरा में कोर्ट ने साफ किया है कि यह मामला सत्ता के गलत इस्तेमाल का है. अभिव्यक्ति की आजादी को इस तरह दबा नहीं सकते.” इसके साथ ही कवि ने यह दावा किया कि- .”भगवंत मान (Bhagwant Mann) को उन्होंने ही पार्टी में लेकर आया था.

कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने कहा कि भगवंत मान (Bhagwant Mann) दो बार मेरे पास अपना इस्तीफा देने आए थे. दोनों ही बार मैंने उसे गले लगाकर कहा था कि तुम पंजाब के भविष्य हो, जल्दबाजी नहीं करो. आगे उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अब भगवंत मान को यह तय करना है कि पंजाब वहां के युवा और किसान चलाएंगे या दिल्ली में बैठे हुए लोग..”

 पंजाब जल्द ही सिखा देगा सबक- विश्वास

कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने कहा कि- ”पंजाब की 300 साल की लड़ाई है कि दिल्ली के किसी तानाशाह की औकात नहीं होती कि पंजाब को आंख दिखा सके. मुझे लगता है कि इस बार गलत छत्ते में हाथ डाला गया और पंजाब जल्दी ही सबक सिखा देगा.” इसके साथ ही उन्होंने पंजाब के सीएम भगवंत मान से आग्रह है कि वे समय रहते हुए अपने स्वाभिमान को जगाएं और पंजाब के लोगों के टैक्स के पैसों से उनकी पुलिस का अपमान मत करो.

वहीं, जब इस दौरान उनसे अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर हमला बोलने के लिए उनका नाम नहीं लेने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ”मेरी जीभ इस समय भगवान राम का नाम लेती है. मैंने आत्ममुग्ध कुंठित बौना कहा तो इसे सब समझ गए. शिशुपाल 99 गलती कर ले. ईश्वर चाहेगा तो उसका उद्धार भी भगवान कृष्ण मेरे हाथों ही करवाएंगे. अभी उसमें समय है.”

ये भी पढ़ें- बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने निकले सीएम Yogi Adityanath, कहा- संकट में हर समय उनके साथ खड़ी रहेगी सरकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *