April 20, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

विमेंस प्रीमियर लीग में आज लगेगा बॉलीवुड का तड़का, कियारा आडवाणी और कृति सेनन के ठुमकों पर झुमने को हो जाईए तैयार

0
WPL 2023

WPL 2023: विमेंस प्रीमियर लीग के पहले संस्करण का उदघाटन 4 मार्च को यानी की आज मुंबई में होगा. सीजन का पहला मुकाबला मुंबई और गुजरात के बीच खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मैच से पूर्व एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन करवाने का फैसला लिया है.

जिसमे बॉलीवुड की कुछ दिग्गज अभिनेत्रियां शामिल होने वाली हैं. रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा. इसकी शुरुआत शाम 5:30 बजे होगी.

कियारा और कृति दिखायेगी जलवा

WPL 2023

विमेंस प्रीमियर लीग ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस रंगारंग कार्यक्रम की जानकारी साझा की. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि, अभिनेत्री कृति सेनन (Kriti Senon) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) समारोह का हिस्सा होंगी. इनदोनों के अलावा मशहूर पॉप सिंगर एपी ढिल्लों परफॉर्म करेंगे.

आपको बता दें कि, इस लीग (WPL 2023) में 5 महिला टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), दिल्ली कैपिटल्स (DC), गुजरात जायंट्स (GJ), यूपी वॉरियर्ज (UPW) और मुंबई इंडियंस (MI) की टीम शामिल है.

कुल 87 खिलाड़ी लेंगी लीग में हिस्सा

WPL 2023

विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन (WPL 2023) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 13 फरवरी को मुंबई में आयोजित हुई थी. ऑक्शन में शामिल सभी 5 टीमों ने मिलाकर 59 करोड़ 50 लाख की धनराशि खर्च की. इस मेगा ऑक्शन (WPL Auction) में कुल 87 खिलाड़ियों की किस्मत खुली, जिसमे 30 विदेशी खिलाड़ी शामिल रही.

स्मृति मंधाना रही सबसे महँगी खिलाड़ी

WPL 2023

टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज और उपकप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) इस नीलामी में बिकने वाली सबसे महँगी खिलाड़ी रही. चार खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी ने दो करोड़ से तीन करोड़ के बीच और तीन खिलाड़ियों को तीन करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि में खरीदा. जबकि, 20 खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियों ने एक करोड़ या उससे ज्यादा की राशि लुटाई.

यह भी पढ़ें : अश्विन और उमेश ने करवाई भारतीय टीम की वापसी, केवल 11 रनों के अंदर झटके ऑस्ट्रेलिया के आखिरी 6 विकेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *