April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

मोहम्मद शमी को टीम में नहीं चुने जाने को लेकर पूर्व दिग्गज ने उठाये सवाल, कहा- नयी गेंद से कौन चटकाएगा विकेट?

0
Mohammad Shami

T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए बीते सोमवार को भारत की 15 सदस्यीय टीम का एलान हो गया. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की चोट के बाद टीम में वापसी हुई है. वही, अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को एक बार फिर से नजरअंदाज किया गया है. जिसको लेकर भारतीय चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष कृष्णामाचारी श्रीकांत ने सवाल उठाया है. हालाँकि, शमी (Mohammad Shami) को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया गया है.

ऑस्ट्रेलियन पिचों पर मददगार होते शमी

Mohammad Shami

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए चुनी गयी भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण में भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह को शामिल किया गया है. जबकि शमी (Mohammad Shami) को बतौर रिजर्व खिलाड़ी टीम में रखा गया है. जिसको लेकर पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज के श्रीकांत ने सवाल उठाए हैं. उनके मुताबिक ऑस्ट्रेलियन पिचों पर शमी टीम के लिए ज्यादा मददगार साबित होते. स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए श्रीकांत ने कहा,

मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को होना चाहिए था. आप ऑस्ट्रेलिया में खेल रहे हैं. शमी को ऑस्ट्रेलिया में उछाल मिल सकती है, उनके पास हाई-आर्म एक्शन है. वह बाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए गेंद को दूर तथा दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए अंदर लेकर आ सकते हैं. पहले 3 ओवर में वह 2-3 विकेट ले सकते हैं. उन्हें क्यों नहीं चुना गया?

आपके पास जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल अच्छे हैं. जहां तक मेरा सवाल है, चौथे मध्यम तेज गेंदबाज के रूप में मोहम्मद शमी होने चाहिए थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में हर समय बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है

नयी गेंद से विकेट चटकाने में माहिर

Mohammad Shami

मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने टी20 क्रिकेट में अपना आखिरी मुकाबला यूएई में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान खेला था. उसके बाद से उन्हें टी20 की टीम से बाहर रखा गया है. इस दौरान शमी ने आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी और 16 मैचों में 20 विकेट झटके थे. इस दौरान शमी ने नई गेंद से काफी विकेट चटकाए थे. इस चीज का जिक्र करते हुए श्रीकांत ने कहा,

आप कैसे कह सकते हैं कि शमी (Mohammad Shami) चीजों की योजना में नहीं हैं. वह बहुत अच्छे गेंदबाज हैं. उनका शानदार आईपीएल रिकॉर्ड देखिये, उन्हें शुरुआती विकेट मिले हैं. आपको शुरुआती सफलताओं की ज़रूरत है, यह आपको कौन देगा?

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम

T20 World Cup 2022

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, ऋषभ पन्त, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर

यह भी पढ़ें : विराट कोहली से बिलकुल अलग है रोहित शर्मा की टी20 वर्ल्ड कप टीम, इन 5 दिग्गज खिलाड़ियों की हुई है वापसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *