Koffee With Karan 7: पॉपुलर चैट शो कॉफी विद करण सीजन 7 (Koffee With Karan 7) का प्रीमियर हो चुका है। इसके पहले एपिसोड में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) गेस्ट के रुप में आए थे। अब शो के दूसरे एपिसोड में बॉलीवुड की दो बेस्टफ्रेंड सारा अली खान (Sara Ali Khan) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) आने वाली हैं। दरअसल, इस एपिसोड का ट्रेलर करण जौहर (Karan Johar) ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें करण जाह्ववी और सारा के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।
विजय को डेट करना चाहती हैं सारा
Two of my favourite girls at their unfiltered best!🥳
— Karan Johar (@karanjohar) July 12, 2022
Get ready for episode 2 of #HotstarSpecials #KoffeeWithKaranS7 streaming from July 14 on Disney+ Hotstar!@DisneyPlusHS #JanhviKapoor #SaraAliKhan @apoorvamehta18 @jahnvio @aneeshabaig @Dharmatic_ pic.twitter.com/A9fJoIsjpg
Koffee With Karan 7 के ट्रेलर में करण, सारा अली खान से पूछते हैं कि वह एक लड़के का नाम बताइए जिसे वह इस समय डेट करना चाहती हैं। पहले तो सारा जवाब देने से मना कर देती हैं बाद में वह विजय देवरकोंडा (Vijay Devargonda) का नाम लेती हैं। उनके बगल में बैठी जान्हवी अपनी हंसी नहीं रोक पाती हैं।

क्या विजय को पसंद करती है जाह्नवी?
जब सारा विजय का नाम लेती हैं तो जाह्नवी हंसने लगती हैं। उसके बाद करण पूछते हैं कि आप अक्सर विजय के साथ स्पॉट होती हैं। इस बात के बाद सारा उनसे पूछती हैं कि “क्या आप उसे पसंद करते हैं?”
एक्स के बारे में बोलीं सारा
करण एक सेगमेंट में सारा से पूछते हैं कि वह अपने एक्स के बारे में कुछ बताएं। इस पर सारा कहती हैं- वह सभी के एक्स है। बता दें करण ने हाल ही में खुलासा किया था कि सारा अली खान और कार्तिक आर्यन एक-दूसरे को डेट कर चुके हैं।
आपको बता दें कि कॉफी विद करण के इस एपिसोड (Koffee With Karan 7) का प्रीमियर 14 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होने वाला है। इस एपिसोड में सारा और जाह्नवी अपनी जिंदगी के कई सारे राज खोलती नजर आएंगी।
यह भी पढ़ें- Akshay Kumar Capsule Gill Look: अक्षय कुमार की ‘कैप्सूल गिल’ से फर्स्ट लुक हुआ लीक, रियल स्टोरी पर बेस्ड है फिल्म