Queen Elizabeth Death

Queen Elizabeth II net worth: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का 96 साल की उम्र में गुरुवार को निधन हो गया है. महारानी एलिजाबेथ ने ब्रिटेन पर करीब 7 दशक से ज्यादा समय तक शासन किया. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन (Queen Elizabeth Dies) पर पूरे देश के कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. उनकी मौत के बाद से ही उनसे जुड़ी हुई तमाम बातें सामने आ रही है. इस बीच आज हम आपको इस आर्टीकल के माध्यम से इस शाही परिवार की आय और महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की कुल संपत्ति (Queen Elizabeth II net worth) से जुड़ी जानकारी साझा करने जा रहे हैं.

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की कुल संपत्ति

Queen Elizabeth II net worth

वैसे तो महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने कभी भी अपने आय या संपत्ति के बारे में नहीं बताया है. लेकिन वहीं, गुडटू वेबसाइट की रिपोर्ट्स की मानें तो वर्ष 2022 में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की कुल संपत्ति (Queen Elizabeth II net worth) लगभग 365 मिलियन पाउंड यानी 33.36 अरब रुपये से भी ज्यादा थी. वहीं, संडे टाइम्स रिच लिस्ट के अनुसार 2020 में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की कुल संपत्ति से 15 मिलियन पाउंड से अधिक थी. फोर्ब्स मैग्जीन के अनुसार, पूरे राजशाही परिवार की कुल संपत्ति 72.5 बिलियन पाउंड यानी 6,631 अरब रुपये से अधिक है.

इन जगहों से होती है महारानी की कमाई

Queen Elizabeth II net worth

वहीं, महारानी के आय के प्रमुख स्रोतों की बात करे तो, उन्हें सोवेरिन ग्रांट हर साल सरकार से प्राप्त होता था.वहीं, बाकि के दो उनके स्वतंत्र स्रोत थे, जिसमें महारानी की निजी आय होती थी. इनमें करदाताओं का पैसा शामिल नहीं होता था. वहीं, ब्रिटेन के अलावा शाही परिवार की संपत्ति स्कॉटलैंड, वेल्स और उत्तरी आयरलैंड में भी है. यह महारानी की निजी संपत्ति (Queen Elizabeth II net worth) है, जिसे बेचा नहीं जा सकता. बल्कि यह उनके उत्तराधिकारियों को हस्तांतरित होती रहेंगी. इन जगहों से शाही परिवार और महारानी की कमाई होती थी.

रॉयल कलेक्शन में शामिल हैं बेशकीमती चीजें

Queen Elizabeth II net worth

इसके अलावा महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की संपत्ति (Queen Elizabeth II net worth) में कई बेशकीमती कलाकृतियां, हीरे-जेवरात, लग्जरी कारें, शाही स्टैंप कलेक्शन और घोड़े शामिल हैं. महारानी के रॉयल कलेक्शन में 10 लाख से ज्यादा चीजें शामिल हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 10 खरब रुपये बताया जाता है. हालांकि यह संपत्ति ब्रिटेन के एक ट्रस्ट के पास है. ब्रिटेन के नए राजा किंग चार्ल्स की सालाना आय के बारे में बात करें तो उन्हें हर साल Duchy of Cornwall से करीब 21 मिलियन पाउंड की आय प्राप्त होती है.

ये भी पढ़ें- Queen Elizabeth II dies: 96 की उम्र में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन, ब्रिटेन में 10 दिनों का शोक, पीएम मोदी ने जताया दुख

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *