वेस्टइंडीज दौरे पर होगी शिखर धवन की असली परीक्षा, जानिए क्या कहते हैं हेड टू हेड आंकड़े

IND vs WI Head To Head: वेस्टइंडीज दौरे पर गयी भारतीय टीम शुक्रवार, 22 जुलाई को वनडे मैच के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. टीम इंडिया को इस दौरे पर 3 वनडे मैचों के अलावा 5 मैचों की टी20 सीरीज भी खेलनी है. वनडे सीरीज में टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा सहित विराट कोहली, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम का मौका दिया गया है. ऐसे में टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन को सौंपी गयी है. हालाँकि उनके लिए यह दौरा बिलकुल आसन नहीं रहने वाला हैं.
भारत बनाम वेस्टइंडीज हेड टू हेड आंकड़े
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम के कप्तान बनाए गए शिखर धवन इससे पहले पिछले साल श्रीलंका दौरे पर भी टीम की कप्तानी संभाल चूके हैं. जहां उन्होंने भारतीय टीम को वनडे सीरीज में 2-1 की जीत दिलाई थी. लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ हेड टू हेड (IND vs WI Head To Head) आंकडें पर अगर अगर नजर डाली जाएँ तो, उनके लिए यह दौरा बिलकुल आसान नहीं रहने वाला हैं. दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 136 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. जिसमे 67 मैचों में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है जबकि 63 मैचों में विंडीज टीम ने बाजी मारी है. 2 मुकाबले टाई रहे हैं वहीं 4 मुकाबलों के नतीजे नहीं निकल पाए हैं.
घर में रहा है विंडीज टीम का दबदबा
ओवरआल रिकॉर्ड (IND vs WI Head To Head) में जरुर भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के ऊपर बढ़त हासिल की हुई है. लेकिन, बात अगर कैरिबियन धरती पर खेले गए मुकाबलों (IND vs WI Head To Head) की करें तो, वेस्टइंडीज ने अपने घर में भारत के खिलाफ खेले 39 में से 20 मैच जीते हैं, वहीं टीम इंडिया इस दौरान 16 बार ही मेजबानों को धूल चटाने में कामयाब रही है. वहीं तीन मुकाबलों का कोई परिणाम नहीं निकल पाया है.
हालाँकि टीम इंडिया के लिए एक राहत की बात यह है कि, वेस्टइंडीज में खेले गए पिछले दोनों सीरीज में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है. 2017 में भारत ने वेस्टइंडीज दौरे पर 3-1 से सीरीज जीती थी, वहीं 2019 में भारत ने 2-0 के साथ ट्रॉफी अपने नाम की थी.
भारत vs वेस्टइंडीज वनडे शेड्यूल
22 जुलाई, पोर्ट-ऑफ स्पेन, शाम 7:00 बजे से
24 जुलाई, पोर्ट-ऑफ-स्पेन, शाम 7:00 बजे से
27 जुलाई, पोर्ट-ऑफ स्पेन, शाम 7:00 बजे से
यह भी पढ़ें : माइकल ब्रेसवेल ने इसबार गेंद के साथ मचाई सनसनी, डेन क्लीवर भी चमके, किवी टीम सीरीज में 2-0 से आगे