April 25, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Skin Care: ग्लोइंग स्किन के लिए बेहद मददगार है दही, ऐसे करें चेहरे पर इस्तेमाल

0
Curd For Skin Glow

Curd For Skin Glow: आज हर कोई अपने चहरे पर निखार लाने के लिए कोई न कोई उपाय (Skin Care Tips) करते रहते हैं. कुछ लोग बाहरी प्रोडक्ट (Beauty Product) पर ज्यादा यकीन करते हैं तो कुछ घरेलू नुस्खों (Home Remedies) से अपना चेहरा निखारने की जद्दोजहद करते हैं. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक आसान सा घरेलू नुस्खा. जी हां, हम बात कर रहे हैं दही (Curd) की. दही न केवल स्वास्थ्य के लिए बल्कि त्वचा (Curd For Skin Glow) के लिए भी फायदेमंद होता है.

दही (Curd) में लैक्टिक एसिड होता है. ये मृत त्वचा कोशिकाओं को एक्सफोलिएट करने का काम करता है और त्वचा (Skin) को मुलायम बनाता है. दही में मौजूद प्रोटीन, विटामिन और मिनरल (Face Pack) जैसे पोषक तत्व आपकी त्वचा को पोषण देने और स्वस्थ रखने में मदद करते हैं और आपकी त्वचा को लंबे समय तक हाइड्रेटेड रखता है. इसके अलावा आपको दही से इंसटेंट ग्लो (Curd For Skin Glow) मिलता है.

दही के अनेक फायदे 

Curd For Skin Glow

  • मॉइस्चराइजिंग
  • मुँहासे को रोकना
  • सनबर्न करे कम
  • काले घेरे को हल्का करना
  • एंटी एजिंग

दही से ऐसे बनाएं फेस पैक 

Curd For Skin Glow

दो चम्मच दही, एक चम्मच एलोवेरा जेल और दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी को एक बाउल में मिलाकर पेस्ट की तरह तैयार कर लीजिए. अब इस पेस्ट को अपने फेस पर अप्लाई करके कुछ देर के लिए छोड़ दें. 15 से 20 मिनट तक लगे रहने के बाद फेस को ठंडे पानी से धोएं और उसके बाद गुलाब जल लगा लें.

दही से करें चेहरे पर मसाज 

Curd For Skin Glow

हर रोज थोड़ा सा दही लेकर चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें. सूखने के बाद चेहरा धो लें. ऐसा नियमित रूप से करने पर त्वचा निखर (Curd For Skin Glow) जाती है. चेहरे की मालिश के लिए 1 बड़ा चम्मच दही, 1 बड़ा चम्मच ताजा एलोवेरा जेल और थोड़ी सी हल्दी मिलाएं. इसके बाद इस पैक को चेहरे पर लगाकर करीब 10 मिनट तक मालिश करें और फिर साफ पानी से धो लें. दही ऐसा नेचुरल प्रोडक्ट है जिसमें हल्दी या शहद मिलाकर फेस पर मसाज करने से फेस पर इंस्टेंट ग्लो आता है.


यह भी पढ़ें-
Health Tips: क्या आप भी सिर और आंखों में तेज दर्द से परेशान? तो इन आसान से तरीकों से करें दूर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *